Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गुजरात टाइटंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब टीम के साथ जुड़ेंगे 2 घातक खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब टीम के साथ जुड़ेंगे 2 घातक खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने के बाद गुजरात टाइटंस से दो स्टार खिलाड़ी 14 मई को जुड़ेंगे। इससे गुजरात की टीम की बल्लेबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 13, 2025 16:07 IST, Updated : May 13, 2025 16:22 IST
जोस बटलर और गेराल्ड कोएत्जी
Image Source : GETTY जोस बटलर और गेराल्ड कोएत्जी

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल बीसीसीआई द्वारा जारी कर दिया गया है। गुजरात टाइटंस की टीम के अभी तीन मुकाबले बचे हुए हैं, जो उससे दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने हैं। अब टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। इंग्लैंड के जोस बटलर और साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी दोबारा गुजरात टाइटंस की टीम से दोबारा 14 मई को जुड़ेंगे।

बटलर और कोएत्जी लौट चुके थे स्वदेश

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते तक रोक दिया था। इसके बाद जोस बटलर और गेराल्ड कोएत्जी स्वदेश लौट गए थे। जबकि बाकी विदेशी प्लेयर्स जिनमें राशिद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, कगिसो रबाडा और करीम जनम भारत में ही रहे थे।

बटलर ने किया दमदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में जोस बटलर ने गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन के 11 मैचों में कुल 500 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले। दूसरी तरफ गेराल्ड कोएत्जी ने अभी तक मौजूदा सीजन में दो ही मैच खेले, जिसमें दो विकेट हासिल किए।

प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है गुजरात टाइटंस की टीम

शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अभी तक आईपीएल 2025 में कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 में जीत हासिल की है। 0.793 नेट रन रेट के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है। उनके प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी उम्मीद है।

गुजरात टाइटंस के बचे हुए हैं तीन मैच

गुजरात टाइटंस की टीम 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलेगी। इसके बाद ये टीम अहमदाबाद में अपने घर पर 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स की मेजबानी करेगी। वहीं 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेलेगी और इसी के साथ उसका लीग स्टेज खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

WTC फाइनल को लेकर साउथ अफ्रीका ने किया धांसू टीम का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया से लेगी लोहा

विराट कोहली और रोहित शर्मा का क्या अपमान हुआ है! इस दिग्गज की बात को आप भी कहेंगे सही

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement