
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच सज चुका है। इंतजार है तो बस 19 फरवरी का जब कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का 8 साल बाद आयोजन होने जा रहा है। आखिरी बार साल 2017 में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब 8 साल बाद टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ जीत से अपने अभियान का आगाज करने की होगी। न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान को उसी के घर में हराना मुश्किल नहीं होना चाहिए क्योंकि हाल ही में खेली गई ट्राई नेशन सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2 बार शिकस्त दी थी। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक नाबाद शतक और शानदार अर्धशतक जड़ा था। केन की कोशिश एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने पर होगी।
केन के पास इतिहास रचने का मौका
केन विलियमसन अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वह एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। दरअसल, वनडे क्रिकेट में केन विलियमसन हाल ही में दूसरे सबसे तेज 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे। केन ने विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। अब केन के सामने वनडे में एक और बड़ा कारनामा करने का शानदार मौका होगा।
दरअसल, केन विलियमसन वनडे में 168 वनडे मैचों में 7035 रन बना चुके हैं। अब उनके पास न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर नाथन एस्टल (7090)और मार्टिन गुप्टिल (7346) को पछाड़कर वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बनने का मौका होगा। यही नहीं, केन विलियमसन अगर पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में 114 रन बना देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 19000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल केन विलियमसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 18886 रन दर्ज हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज
- रॉस टेलर- 8607
- स्टीफन फ्लेमिंग- 8007
- मार्टिन गुप्टिल- 7346
- नाथन एस्टल- 7090
- केन विलियमसन- 7035
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी में बजेगा हार्दिक पांड्या का डंका? ध्वस्त कर सकते हैं दादा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
IPL 2025 Schedule: 13 वेन्यू, 65 दिन, 74 मैच..IPL में 10 साल बाद पहली बार होगा ऐसा, जानें सब कुछ