Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. LSG vs SRH: इकाना में होगी रनों की बारिश या गेंदबाजों की आएगी आंधी? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG vs SRH: इकाना में होगी रनों की बारिश या गेंदबाजों की आएगी आंधी? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आज अपने ‘करो या मरो’ मैच में जब सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने की होगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 19, 2025 11:22 IST, Updated : May 19, 2025 11:30 IST
IPL 2025
Image Source : INDIA TV लखनऊ बनाम हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 61वें मुकाबले में आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस सीजन जहां हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह मुकाबला बेहद अहम साबित होने वाला है। LSG को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए न सिर्फ हर मुकाबला जीतना होगा, बल्कि बाकी टीमों के नतीजों पर भी नजर रखनी होगी। यानी अब लखनऊ के लिए टूर्नामेंट का हर मैच करो या मरो की तरह होगा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद अब बाकी बचे मुकाबलों में सम्मान बचाने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक सिर्फ 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें LSG का पलड़ा भारी रहा है। लखनऊ की टीम ने 5 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सिर्फ 1 बार जीत नसीब हुई है। लखनऊ में सिर्फ एक बार ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है, जिसमें मेजबान LSG ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

LSG vs SRH वेदर रिपोर्ट

Accuweather के अनुसार, आज मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। दिन में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और शाम को 29 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। मैच के दौरान आर्द्रता 31% से 46% के आसपास रहने का अनुमान है। पूरे मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।

LSG vs SRH पिच रिपोर्ट 

इकाना की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल रही है, खासकर धीमी गति के गेंदबाजों के लिए। हालांकि, नई गेंद से बल्लेबाजों को मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, तो बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है। यहां की जमीन पर लाल और काली दोनों तरह की मिट्टी है, जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 180 - 190 के बीच का स्कोर यहां अच्छा स्कोर माना जा सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि ओस की अहम भूमिका होगी।

यह भी पढ़ें:

गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार जीत से रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाली बन गई दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम

पंजाब ने खत्म किया 10 साल का सूखा, श्रेयस अय्यर का अनोखा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement