ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज 2025-26 सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का भी नाम शामिल है। वहीं ख्वाजा जो इस सीरीज के दौरान अपनी फिटनेस की समस्या से जूझते हुए नजर आए उन्होंने 2 जनवरी को एक बड़ा ऐलान करने के साथ ये साफ कर दिया है कि वह सिडनी टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने साल 2011 में जब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था तो उन्होंने अपना पहला मुकाबला सिडनी के ही मैदान पर खेला था।
मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने सारे मैच खेले
उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट के फैसले को लेकर जानकारी देने के साथ दिए बयान में कहा कि मैं अपने करियर को लेकर काफी संतुष्ट हूं और खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने सारे मुकाबले खेलने का मौका मिला। मुझे उम्मीद है कि इससे मैं दूसरे लोगों को भी प्रेरित कर सकूंगा। मैं पाकिस्तान से आता हूं और जिसे कहा गया था कि वह कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल पाएगा। अब आप मुझे देख सकते हैं और लोगों के लिए भी मैं एक बड़ा उदाहरण बन गया हूं। मुझे खुशी है कि मैं अपनी शर्तों और आत्मसम्मान के साथ वापस जा रहा हूं जिसमें मुझे सिडनी में खेलना पसंद है और वहीं आखिरी मुकाबला खेलूंगा। जब मेरी पीठ में चोट लगी थी तो ऐंठन की वजह कुछ ऐसा था जिसे मैं दर्द को कंट्रोल नहीं कर सकता था। वहीं इसको लेकर जिस तरह से मीडिया और पुराने खिलाड़ियों ने सामने आकर मुझ पर हमला किया। मैं इसे अधिक समय तक नहीं झेल सकता था।
ऐसा रहा है उस्मान ख्वाजा का इंटरनेशनल करियर
ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के इंटरनेशनल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में 87 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिडनी में होने वाला मैच उनका 88वां टेस्ट मैच होगा। ख्वाजा ने टेस्ट में 43.39 के औसत से कुल 6206 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 16 शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं इसके अलावा ख्वाजा को 40 वनडे मैच भी खेलने का मौका मिला है और उसमें उन्होंने 42 के औसत से 1554 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उस्मान ख्वाजा को 9 मुकाबले खेलने का मौका मिला और उसमें उन्होंने 26.77 के औसत से 241 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
आखिरी टेस्ट के लिए स्क्वॉड का हो गया ऐलान, 15 खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल
कोहली के पास सौरव गांगुली को पीछे करने का सुनहरा मौका, पहले मैच में उतरते ही करेंगे कमाल