भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका ने 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें श्रीलंका की टीम को ग्रुप C में ऑस्ट्रेलिया, जापान और आयरलैंड के साथ जगह मिली है। श्रीलंका की टीम को ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला 17 जनवरी को जापान की टीम के खिलाफ खेलना है।
विमथ दिंसारा को दी गई कप्तानी की जिम्मेदारी
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने जो अपनी स्क्वाड का ऐलान किया है उसको लेकर बात की जाए तो उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी विमथ दिंसारा को सौंपी है, जिनका पिछले 10 यूथ वनडे में टीम के बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है। दिंसारा इन 10 मैचों में 2 बार जहां नाबाद रहने में कामयाब हुए तो वहीं उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी कविजा गमागे को सौंपी गई है। श्रीलंका की टीम 17 जनवरी को जापान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के बाद दूसरा मुकाबले में 19 जनवरी को आयरलैंड टीम का सामना करेगी। वहीं इसके बाद उसे ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच 23 जनवरी को आयरलैंड की टीम के खिलाफ खेलना होगा। श्रीलंका अंडर-19 टीम ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक में खेलेगी। बता दें कि अभी तक श्रीलंका एकबार भी अंडर-19 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी है।
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
विमथ दिंसारा (कप्तान), कविजा गामागे (उप कप्तान), वीरन चामुदिथा, डुलनिथ सिगेरा, दिमंथा महाविथाना, चमिका हेंतिगाला, चमारिन्दु नेथसारा, सेठमिका सेनेविरत्ने, एडम हिल्मी, कुगाथास मथुलन, रसिथ निमसारा, मालिन्था सिल्वा, विग्नेश्वरन आकाश, जीवनंथा श्रीराम, सेनुजा वेकुनागोडा।
ऑस्ट्रेलिया है अंडर-19 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन
साल 2024 में पिछली बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसके फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत देखने को मिली थी। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नाम करने के साथ खिताब जीतने में सफल रही थी। इस बार भी कंगारू टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार के तौर पर देखी जा रही है, जिसमें उसके अलावा भारत और इंग्लैंड की टीम का नाम भी शामिल है।
ये भी पढ़ें
बड़ा कमाल, एक ही मैच में लगे पांच शतक; पहली बार बना ऐसा ऐतिहासिक कीर्तिमान
वैभव सूर्यवंशी इस टीम के खिलाफ करेंगे भारत की कप्तानी, ये रहा ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल