Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. जर्मनी: नए साल के जश्न के दौरान लगी आग, जान बचने के लिए अपार्टमेंट से कूदा भारतीय छात्र; हुई मौत

जर्मनी: नए साल के जश्न के दौरान लगी आग, जान बचने के लिए अपार्टमेंट से कूदा भारतीय छात्र; हुई मौत

जर्मनी में पढ़ाई करने गए एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। मृतक भारतीय छात्र की पहचान तेलंगाना के थोकला रितिक रेड्डी के रूप में हुई है। रेड्डी पढ़ाई के लिए जर्मनी गए थे।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 02, 2026 02:07 pm IST, Updated : Jan 02, 2026 02:07 pm IST
Germany Indian Student Dies After Jumping From Fire Stricken Apartment (Representational Image)- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Germany Indian Student Dies After Jumping From Fire Stricken Apartment (Representational Image)

Germany Indian Student Death: जर्मनी के बर्लिन में नए साल के जश्न के दौरान एक बिल्डिंग में आग लग गई। अपार्टमेंट में लगी आग से बचने के लिए भारतीय छात्र ने बाहर छलांग लगा दी। जान बचाने की कोशिश नाकाम रही और ऊंचाई अधिक होने की वजह से तेलंगाना के 25 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान थोकला ऋतिक रेड्डी के रूप में हुई है, जो यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप फॉर एप्लाइड साइंसेज में MS कर रहे थे।

सिर में आई चोट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना बुधवार रात को हुई जब नए साल के जश्न के दौरान छात्र के अपार्टमेंट में आग लग गई। आग की लपटों और धुएं में फंसने के बाद अपनी जान बचाने के लिए, रेड्डी बाहर कूद गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।

2023 में गए थे जर्मनी

जंगांव जिले के मलकापुर गांव के रहने वाले रेड्डी ने तेलंगाना के हनमकोंडा जिले के एक प्राइवेट कॉलेज से BTech किया था। जून 2023 में वह अपनी MS की डिग्री के लिए जर्मनी के मैगडेबर्ग चले गए थे। इस घटना के बाद रेड्डी का परिवार सदमे में है। 

जनवरी में भारत आने वाले थे रेड्डी

रिपोर्ट्स के अनुसार, रेड्डी ने दशहरा के दौरान भारत लौटने का प्लान टाल दिया था और इसके बजाय, वह जनवरी के दूसरे हफ्ते में संक्रांति के दौरान आने की योजना बना रहे थे। रेड्डी के परिवार ने विदेश मंत्रालय (MEA) से संपर्क किया है ताकि उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाया जा सके। इस बीच, जर्मन अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।

अमेरिका में हुई थी तेलंगाना की छात्रा की मौत

यह घटना तेलंगाना की एक और छात्रा, जिसकी पहचान सहजा रेड्डी उडुमाला के रूप में हुई है, की अमेरिका में उसके घर में आग लगने से मौत के एक महीने बाद हुई है। उडुमाला, जो तेलंगाना के जंगांव जिले की रहने वाली थी, न्यूयॉर्क के अल्बानी में रहती थी, जहां वह अपनी उच्च शिक्षा के लिए गई थी। यह घटना 4 दिसंबर को हुई थी, उडुमाला के घर में आग उस वक्त लगी जब वो सो रही थी। पुलिस के अनुसार, 24 साल की छात्रा के शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा जल गया था।

यह भी पढ़ें:

Switzerland Bar Fire: दर्द दे गया नए साल का जश्न, 47 की मौत; घायल हुए 115 लोग

पाकिस्तान में तक्षशिला के पास से मिले दुर्लभ सिक्के और सजावटी पत्थर, पुरातत्वविदों ने बताया अहम खोज

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement