India vs New Zealand Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जनवरी में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हो रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को है, लेकिन अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया जा सका है। उम्मीद है कि शनिवार से लेकर रविवार तक कभी भी टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बीच एक खिलाड़ी की चर्चा खूब हो रही है। इस तरह की खबरें आ रही हैं कि उसे टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।
11 जनवरी से शुरू होगी भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जाएगा। उम्मीद है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस फिर से वनडे खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन सबसे ज्यादा सस्पेंस ऋषभ पंत को लेकर है। पंत ने पिछले करीब दो साल से भारत के लिए कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। हालांकि बीच बीच में वे टीम के साथ रहे, स्क्वाड में चुने गए, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया। अब तो खबरें इस तरह की भी आ रही हैं कि पंत को पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया जाएगा।
साल 2024 के अक्टूबर में खेला था आखिरी वनडे मैच
ऋषभ पंत ने अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उसके बाद वे चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा रहे, इसके बाद भी टीम में चुने गए, लेकिन मैच एक भी नहीं खेल पाए। करीब करीब हर बार केएल राहुल ही कीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आए। अब ताजा घटनाक्रम को देखें तो पता चलता है कि ईशान किशन पिक्चर में आ गए हैं।
ईशान किशन ने किया था कमाल
ईशान किशन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कप्तानी करते हुए झारखंड को पहली बार टूर्नामेंट का विजेता बनाया। इसके बाद उनका सेलेक्शन टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हो गया है। हालांकि वहां पर पहली च्वाइस के विकेट कीपर संजू सैमसन होंगे। ऋषभ पंत विश्व कप की टीम में नहीं हैं। हालांकि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ऋषभ पंत को लेकर क्या सोच रही है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। जब टीम का ऐलान होगा तभी पत्ते खुलेंगे।
ऐसा रहा है पंत का वनडे में करियर
पंत ने अब तक 31 वनडे मैच खेलकर 871 रन बनाए हैं। यहां उनका औसत 33.50 का है। उनके नाम केवल एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं ईशान किशन ने वनडे में एक दोहरा शतक भी लगाया है। इस बीच हो चाहे कुछ भी, लेकिन माना जाना चाहिए कि अगर ईशान किशन टीम में चुन लिए जाते हैं तो भी कीपर बल्लेबाज की भूमिका पहले केएल राहुल को ही दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
VIDEO: इस गेंदबाज ने फेंक दी टी20 लीग में अनोखी बॉल, जिसने भी देखा कई बार देखना पड़ा
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में केवल एक ही भारतीय बल्लेबाज लगा सका है शतक, साल 2010 में हुआ था ये कारनामा