Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जिया शंकर संग सगाई की अफवाहों पर भड़के अभिषेक मल्हन, बिग बॉस में हुई थी मुलाकात, बोले- वह चैप्टर खत्म...

जिया शंकर संग सगाई की अफवाहों पर भड़के अभिषेक मल्हन, बिग बॉस में हुई थी मुलाकात, बोले- वह चैप्टर खत्म...

अभिषेक मल्हन और जिया शंकर की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर पिछले दिनों से खूब चर्चा में है, लेकिन बिग बॉस कंटेस्टेंट फुकरा इंसान ने इसे अफवाह कहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 02, 2026 01:27 pm IST, Updated : Jan 02, 2026 01:27 pm IST
ABHISHEK MALHAN- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@FUKRA_INSAAN जिया शंकर और अभिषेक मल्हन

यूट्यूबर अभिषेक मल्हान, जिन्हें फुकरा इंसान के नाम से जाना जाता है। उन्होंने एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 2 की एक्स को-कंटेस्टेंट जिया शंकर के साथ अपनी सगाई की खबरों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इन दावों को बेबुनियाद बताया और लोगों से अपील की कि वे उनका नाम बिना किसी आधार के इस मामले में घसीटना बंद कर दें। उनका पिछले दिनों जिया शंकर के साथ नाम जोड़ा गया था, जब एक्ट्रेस ने अपनी एक मिस्ट्री मैन के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी।

जिया शंकर और अभिषेक मल्हन की सगाई हो गई?

फुकरा इंसान ने इस मामले में सफाई कुछ दिनों बाद दी, जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें दावा किया गया था कि अभिषेक और जिया की सगाई होने वाली है। पोस्ट में कहा गया था कि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है और लाइफ पार्टनर बनने की तैयारी कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद, X ​​पर भी इसी तरह के दावे फैलने लगे, कुछ यूजर्स ने तो यह भी कह दिया कि बिग बॉस से निकालने के बाद ही दोनों ने सगाई कर ली थी।

जिया शंकर संग सगाई पर भड़के अभिषेक मल्हन

जिया शंकर संग अपनी सगाई की अटकलों पर बात रिएक्ट करते हुए, अभिषेक ने 1 जनवरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सच बताया। उन्होंने लिखा, 'मैं एक बात साफ करना चाहता हूं- कृपया मेरा नाम किसी से भी जोड़ना बंद कर दें। मैं तीन साल पहले एक शो का हिस्सा था और वह चैप्टर वहीं खत्म हो गया था। मेरे फैसले और मेरा रुख तब बहुत साफ थे और तब से कुछ भी नहीं बदला है।' अपना गुस्सा जाहिर करते हुए, अभिषेक ने कहा कि ऐसी अफवाहें बिना किसी आधार के बार-बार सामने आती रहती हैं। उन्होंने कहा, 'हैरान करने वाली बात यह है कि यह एक पैटर्न बन गया है। लगभग हर साल अचानक से वही बातें बिना किसी वजह के चर्चा में आ जाती है। यह मैं भी देख सकता हूं और मुझे लगता है कि दर्शक भी इस पैटर्न को समझने के लिए काफी स्मार्ट हैं।'

Jiyaa Shankar

Image Source : INSTAGRAM/@JIYAASHANKAROFFICIAL
जिया शंकर की ये रोमांटिक तस्वीर बनी चर्चा का विषय

जिया शंकर की इस तस्वीर ने मचाई थी हलचल

एक्ट्रेस जिया ने कुछ दिन पहले एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने हिंट दी थी कि वह अभिषेक संग रिश्ते में नहीं है। इस फोटो में जिया एक मिस्ट्री मैन के साथ पोज देती दिख रही थीं, जो उन्हें माथे पर किस कर रहा था। हालांकि, उन्होंने उस आदमी का चेहरा नहीं दिखाया था, लेकिन पोस्ट से यह साफ हो गया था कि अभिषेक मल्हन उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। फोटो पर जिया ने कैप्शन लिखा, 'चलो झूठी अफवाहों को 2025 में ही छोड़ देते हैं'

अभिषेक मल्हन संग जिया शंकर की बॉन्ड

जिया और अभिषेक के बीच डेटिंग की अटकलें सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान शुरू हुई थीं और फिर शो से बाहर आने के बाद एक म्यूजिक वीडियो में साथ दिखाई दिए, जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा मिली। हालांकि, जिया पहले ही बता चुकी है कि वह सिर्फ दोस्त है।

ये भी पढ़ें-

40 साल की तलाकशुदा एक्ट्रेस, जो अपने को-स्टार को दे बैठी दिल, 2021 में पहले पति से हुई थी अलग

अपनी AI वीडियो देख आग बबूला हुए जावेद अख्तर, जताई नाराजगी, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement