यूट्यूबर अभिषेक मल्हान, जिन्हें फुकरा इंसान के नाम से जाना जाता है। उन्होंने एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 2 की एक्स को-कंटेस्टेंट जिया शंकर के साथ अपनी सगाई की खबरों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इन दावों को बेबुनियाद बताया और लोगों से अपील की कि वे उनका नाम बिना किसी आधार के इस मामले में घसीटना बंद कर दें। उनका पिछले दिनों जिया शंकर के साथ नाम जोड़ा गया था, जब एक्ट्रेस ने अपनी एक मिस्ट्री मैन के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी।
जिया शंकर और अभिषेक मल्हन की सगाई हो गई?
फुकरा इंसान ने इस मामले में सफाई कुछ दिनों बाद दी, जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें दावा किया गया था कि अभिषेक और जिया की सगाई होने वाली है। पोस्ट में कहा गया था कि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है और लाइफ पार्टनर बनने की तैयारी कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद, X पर भी इसी तरह के दावे फैलने लगे, कुछ यूजर्स ने तो यह भी कह दिया कि बिग बॉस से निकालने के बाद ही दोनों ने सगाई कर ली थी।
जिया शंकर संग सगाई पर भड़के अभिषेक मल्हन
जिया शंकर संग अपनी सगाई की अटकलों पर बात रिएक्ट करते हुए, अभिषेक ने 1 जनवरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सच बताया। उन्होंने लिखा, 'मैं एक बात साफ करना चाहता हूं- कृपया मेरा नाम किसी से भी जोड़ना बंद कर दें। मैं तीन साल पहले एक शो का हिस्सा था और वह चैप्टर वहीं खत्म हो गया था। मेरे फैसले और मेरा रुख तब बहुत साफ थे और तब से कुछ भी नहीं बदला है।' अपना गुस्सा जाहिर करते हुए, अभिषेक ने कहा कि ऐसी अफवाहें बिना किसी आधार के बार-बार सामने आती रहती हैं। उन्होंने कहा, 'हैरान करने वाली बात यह है कि यह एक पैटर्न बन गया है। लगभग हर साल अचानक से वही बातें बिना किसी वजह के चर्चा में आ जाती है। यह मैं भी देख सकता हूं और मुझे लगता है कि दर्शक भी इस पैटर्न को समझने के लिए काफी स्मार्ट हैं।'

जिया शंकर की इस तस्वीर ने मचाई थी हलचल
एक्ट्रेस जिया ने कुछ दिन पहले एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने हिंट दी थी कि वह अभिषेक संग रिश्ते में नहीं है। इस फोटो में जिया एक मिस्ट्री मैन के साथ पोज देती दिख रही थीं, जो उन्हें माथे पर किस कर रहा था। हालांकि, उन्होंने उस आदमी का चेहरा नहीं दिखाया था, लेकिन पोस्ट से यह साफ हो गया था कि अभिषेक मल्हन उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। फोटो पर जिया ने कैप्शन लिखा, 'चलो झूठी अफवाहों को 2025 में ही छोड़ देते हैं'
अभिषेक मल्हन संग जिया शंकर की बॉन्ड
जिया और अभिषेक के बीच डेटिंग की अटकलें सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान शुरू हुई थीं और फिर शो से बाहर आने के बाद एक म्यूजिक वीडियो में साथ दिखाई दिए, जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा मिली। हालांकि, जिया पहले ही बता चुकी है कि वह सिर्फ दोस्त है।
ये भी पढ़ें-
40 साल की तलाकशुदा एक्ट्रेस, जो अपने को-स्टार को दे बैठी दिल, 2021 में पहले पति से हुई थी अलग
अपनी AI वीडियो देख आग बबूला हुए जावेद अख्तर, जताई नाराजगी, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी