Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ट्रैविस हेड के फैसले से फैंस को लग सकता है बड़ा झटका, इस टी20 लीग में नहीं दिख सकते खेलते हुए

ट्रैविस हेड के फैसले से फैंस को लग सकता है बड़ा झटका, इस टी20 लीग में नहीं दिख सकते खेलते हुए

ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी घर पर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से खेला जाना है, जिसके खत्म होने के बाद अधिकतर खिलाड़ी बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन ट्रैविस हेड ने इसको लेकर बड़ा फैसला लेने का मन बनाया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 02, 2026 01:19 pm IST, Updated : Jan 02, 2026 01:19 pm IST
Travis Head- India TV Hindi
Image Source : AP ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी घर पर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2025-26 सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी खिलाड़ी बिग बैश लीग के जारी सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं इसी बीच कंगारू टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह बिग बैश लीग के इस सीजन में ना खेलने का फैसला ले सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को फ्रेश रखना चाहते हैं हेड

ट्रैविस हेड ने सिडनी में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एशेज टेस्ट मैच से पहले द टेलीग्राफ को दिए अपने बयान में कहा कि एशेज सीरीज के दौरान जिस तरह की मानसिक थकान हुई उसके बाद मैं वर्ल्ड कप से पहले खुद को फ्रेश रखने के लिए खुद को थोड़ा समय देना चाहता हूं। आगे का इंटरनेशनल शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। आप हर सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरते हैं। मुझे लगता है कि मैंने एशेज 2025-26 सीरीज में काफी बेहतर खेला है और इस सीरीज में इमोशनल स्ट्रेस को संभालना हमेशा काफी मुश्किल होता है। इसी वजह से मैं वर्ल्ड कप से पहले खुद को फ्रेश रखना चाहते हैं। हमने पहली ही कितना खेला है और कितना समय सफर में बिताया है, ये भी एक चिंता की बात है। बता दें कि ट्रैविस हेड को बिग बैश लीग 2025-26 में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की स्क्वाड का हिस्सा हैं।

एशेज में हेड ने ओपनिंग में दिखाया कमाल का प्रदर्शन

ट्रैविस हेड को उस्मान ख्वाजा के अनफिट होने के चलते एशेज 2025-26 में ओपनिंग करने का मौका मिला जिसका फायदा उन्होंने पूरी तरह से उठाया और उनके बल्ले से अब तक सीरीज में 437 रन देखने को मिल चुके हैं, ऐसे में सिडनी टेस्ट में भी हेड से बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा सकती है। ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें टारगेट का पीछा करते हुए उनके बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली थी। अभी तक हेड इस सीरीज में 2 शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें

AUS vs ENG: इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट के लिए किया प्लेइंग-12 का ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिल सकता सीरीज में खेलने का मौका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अब इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उड़ाई धज्जियां, कहा - कोच रहते मुझे किया गया अपमानित

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement