Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साल 2024 में टीम इंडिया की वर्ल्ड जीत का था हिस्सा, 2025 में Champions Trophy टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

साल 2024 में टीम इंडिया की वर्ल्ड जीत का था हिस्सा, 2025 में Champions Trophy टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान आखिरकार कर दिया गया है, जिसमें सेलेक्टर्स ने कुछ चौंकाने वाले फैसले भी लिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 18, 2025 15:38 IST, Updated : Jan 18, 2025 15:45 IST
Mohammad Siraj
Image Source : GETTY मोहम्मद सिराज: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से कटा पत्ता।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी फैंस टीम इंडिया के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसकी घोषणा आखिरकार 18 फरवरी को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया। 15 सदस्यीय इस टीम में जहां पहले से ही कई प्लेयर्स की जगह पक्की मानी जा रही थी तो वहीं कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले। साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और उससे पहले होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज दोनों के लिए घोषित हुई टीम में नहीं चुना गया है।

मोहम्मद सिराज को नहीं चुने जाने की वजह कप्तान रोहित शर्मा ने बताई

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड का ऐलान होने के बाद मोहम्मद सिराज को नहीं चुने जाने के पीछे का कारण भी बताया जिसमें उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोहम्मद सिराज उतना प्रभावी साबित नहीं हो रहे थे और खेल आगे बढ़ने के साथ जब गेंद थोड़ा पुरानी हो जाती है तो उनकी प्रभावशीलता और भी कम हो जाती है। बता दें कि सिराज के लिए ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दौरा भी कुछ खास नहीं रहा था जहां वह अहम मौके पर टीम को विकेट नहीं दिला पाए थे। मोहम्मद सिराज ने साल 2024 में जब टीम इंडिया ने श्रीलंका के दौरे पर अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेली थी तो उस स्क्वाड का हिस्सा थे।

सिराज की जगह पर अर्शदीप सिंह को मिला टीम में मौका

मोहम्मद सिराज की जगह पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वाड में अर्शदीप सिंह को मौका मिला है, जिनका पिछले कुछ सालों में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया ने जब साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था तो उसमें भी पूरे टूर्नामेंट में अर्शदीप का फॉर्म काफी शानदार रहा था। अर्शदीप ने अब तक अपने करियर में कुल 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.08 के औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो गया बड़ा खुलासा, इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली और केएल राहुल

महिलाओं के लिए जल्द शुरू होगी नई टी20 लीग, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement