Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंग्रेज खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज

अंग्रेज खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज

Ollie Pope: जिम्ब्बावे के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के ओली पोप ने दमदार प्रदर्शन किया है और शानदार 171 रनों की पारी खेली है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 23, 2025 17:33 IST, Updated : May 23, 2025 17:33 IST
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप
Image Source : PTI इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप

Ollie Pope Century: क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट सबसे लंबा फॉर्मेट होता है और यह पांच दिन चलता है। इसी वजह से यहां पर खिलाड़ी के कौशल की असली परीक्षा होती है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। इंग्लैंड के लिए ओली पोप, जैक क्राउली और बेन डकेट ने शतक लगाए। इसी वजह से कप्तान बेन स्टोक्स ने 565 रनों पर पारी घोषित कर दी।

टेस्ट करियर का लगाया 8वां शतक

जिम्बाब्वे के लिए नंबर-3 पर ओली पोप बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मैच में बहुत ही सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और टीम के लिए 166 गेंदों में कुल 171 रन बनाए, जिसमें 24 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके टेस्ट करियर का ये 8वां शतक है। खास बात ये है कि उन्होंने अभी तक अपने 8 टेस्ट शतक 8 अलग-अलग टीमों के खिलाफ लगाए हैं।

ओली पोप ने किया कमाल

इसी के साथ ओली पोप ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और वह 8 अलग-अलग देशों के खिलाफ शुरुआती 8 टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ एक-एक शतक लगाया है।

साल 2018 में इंग्लैंड के लिए किया था डेब्यू

ओली पोप ने इंग्लैंड के लिए साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने 55 टेस्ट मैचों में कुल 3130 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। वह पिछले कुछ समय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 7833 रन बना चुके हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पोप ने अच्छी बल्लेबाजी की। इन तीनों प्लेयर्स ने शतक लगाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हैरी ब्रूक ने 58 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही अंग्रेजों की टीम 565 रनों का बड़ा स्कोर बना पाई। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने तीन विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के ऐलान से पहले ही बजी खतरे की घंटी, अंग्रेजों से लोहा लेना होगा कठिन

सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त करने के करीब जो रूट, अब बच पाना बहुत मुश्किल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement