भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। अब दोनों टीमों के बीच 10 अक्टूबर से दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2025-26 रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वहीं, टीम इंडिया के लिए 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में कमबैक कर सकते हैं।
जल्द होगी पंत की वापसी?
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि पंत रिहैबिलिटेशन के अपने अंतिम चरण में हैं और इस सप्ताह के अंत में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COI) में उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा। बता दें, तीन हफ्ते से भी ज्यादा समय पहले उनके पैर का प्लास्टर हटा दिया गया था और अब वे बिना किसी परेशानी के चल-फिर रहे हैं। वे मोबिलिटी एक्सरसाइज और वेट ट्रेनिंग (Weight Traning) के जरिए पैर को मजबूत बनाने पर काम कर रहे हैं और उन्होंने बल्लेबाजी भी फिर से शुरू कर दी है। अगर पंत को मंजूरी मिल जाती है, तो उनके दिल्ली टीम से जुड़ने की उम्मीद है, जो 15 अक्टूबर से हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दौर में खेलेगी। हालांकि, DDCA के अनुसार, पंत का खेलना थोड़ा संदिग्ध है।
इंग्लैंड टूर पर लगी थी चोट
गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के बाद से पंत मैदान से बाहर हैं। उन्हें चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा, जिसके बाद स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अगले दिन पंत बल्लेबाजी के लिए लौटे, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं कर सके। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 479 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले।
पंत फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल और एन जगदीशन को विकेटकीपर के रूप में चुना है। पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्हें COI से खेलने के लिए वापसी सर्टिफिकेट नहीं मिला है। ऐसे में पंत कुछ समय तक दिल्ली की कप्तानी कर सकते हैं। फिलहाल, टीम का नेतृत्व लखनऊ सुपर जायंट्स में पंत के IPL टीम के साथी आयुष बदोनी करेंगे।
यह भी पढ़ें:
अमीनुल इस्लाम दोबारा बने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, चार साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी
करुण नायर की हुई टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली इस टूर्नामेंट में कप्तानी