
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल प्रदर्शन किया और टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए। भारत के लिए ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़ा स्कोर बना पाई। पंत अपनी पारी में 6 छक्के लगाते ही भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बन गए।
ऋषभ पंत ने हासिल किया पहला स्थान
ऋषभ पंत ने अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और अंग्रेज गेंदबाजों की धुनाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मैच में 178 गेंदों में 134 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। पंत ने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया था। अपनी पारी में 6 छक्के जड़ते ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। पंत के नाम WTC में अब 62 छक्के हो गए। वहीं रोहित शर्मा ने WTC में कुल 56 छक्के लगाए थे। रोहित टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अब पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में सभी भारतीय प्लेयर्स को पीछे कर दिया और पहला स्थान हासिल कर लिया है।
टेस्ट क्रिकेट में बना चुके 3000 से ज्यादा रन
ऋषभ पंत की गिनती भारत के बेहतरीन टेस्ट विकेटकीपर्स में होती है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था और इसके 7 सालों के बाद वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर भी बन गए। उन्होंने अभी तक 44 टेस्ट मैचों में कुल 3082 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं।
भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने लगाए शतक
भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। राहुल 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली थी। गिल ने 147 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आकर समां ही बांध दिया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और अंग्रेज गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 134 रनों की पारी खेली। लेकिन इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा बाकी के प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम रहे। भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं।