Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हो गया बड़ा ऐलान, इस साउथ अफ्रीकी को मिली कोच पद की अहम जिम्मेदारी

हो गया बड़ा ऐलान, इस साउथ अफ्रीकी को मिली कोच पद की अहम जिम्मेदारी

रॉब वाल्टर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच बन गए हैं। वह साउथ अफ्रीका के कोच रह चुके हैं और आईपीएल में भी कोचिंग कर चुके हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 06, 2025 11:16 am IST, Updated : Jun 06, 2025 11:23 am IST
रॉब वाल्टर- India TV Hindi
Image Source : GETTY रॉब वाल्टर

साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कोच रॉब वाल्टर न्यूजीलैंड के पुरुष टीम के तीनों फॉर्मेट में कोच बन गए हैं। उनके पास लंबा अनुभव है, जो न्यूजीलैंड की टीम के काम आ सकता है। वह पिछले दो साल से साउथ अफ्रीकी टीम के कोच की भूमिका निभा रहे थे। उनकी कोचिंग में अफ्रीकी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा अफ्रीकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी पहुंची थी।

वाल्टर ने न्यूजीलैंड को बताया एक बेहतरीन टीम

रॉब वाल्टर ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ समय से एक अच्छी टीम रही है। इसमें योगदान देने का मौका मिलना वास्तव में सौभाग्य की बात है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करना एक बेहतरीन अवसर है। बहुत सारी सीरीज होनी हैं और अवसर के साथ-साथ चुनौतियां भी कम नहीं हैं। वाल्टर जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे से टीम के साथ जुड़ेंगे।

आईपीएल में रह चुके हैं सहायक कोच

रॉब वाल्टर ने साल 2009 से लेकर 2013 तक साउथ अफ्रीका के लिए स्ट्रेंथ, कंडीशनिंग और फील्डिंग कोच के रूप में काम किया था। इसके बाद आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वारियर्स के सहायक कोच भी रहे हैं। कुछ समय के लिए वह न्यूजीलैंड-ए की टीम के साथ भी जुड़े रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से उन्हें तीन साल का अनुबंध दिया गया है।

न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मिली थी हार

न्यूजीलैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन यहां भी उसे भारत से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। आईसीसी टूर्नामेंट में टीम नॉक आउट स्टेज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में रॉब वाल्टर इस पर काम करना चाहेंगे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement