साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कोच रॉब वाल्टर न्यूजीलैंड के पुरुष टीम के तीनों फॉर्मेट में कोच बन गए हैं। उनके पास लंबा अनुभव है, जो न्यूजीलैंड की टीम के काम आ सकता है। वह पिछले दो साल से साउथ अफ्रीकी टीम के कोच की भूमिका निभा रहे थे। उनकी कोचिंग में अफ्रीकी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा अफ्रीकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी पहुंची थी।
वाल्टर ने न्यूजीलैंड को बताया एक बेहतरीन टीम
रॉब वाल्टर ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ समय से एक अच्छी टीम रही है। इसमें योगदान देने का मौका मिलना वास्तव में सौभाग्य की बात है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करना एक बेहतरीन अवसर है। बहुत सारी सीरीज होनी हैं और अवसर के साथ-साथ चुनौतियां भी कम नहीं हैं। वाल्टर जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे से टीम के साथ जुड़ेंगे।
आईपीएल में रह चुके हैं सहायक कोच
रॉब वाल्टर ने साल 2009 से लेकर 2013 तक साउथ अफ्रीका के लिए स्ट्रेंथ, कंडीशनिंग और फील्डिंग कोच के रूप में काम किया था। इसके बाद आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वारियर्स के सहायक कोच भी रहे हैं। कुछ समय के लिए वह न्यूजीलैंड-ए की टीम के साथ भी जुड़े रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से उन्हें तीन साल का अनुबंध दिया गया है।
न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मिली थी हार
न्यूजीलैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन यहां भी उसे भारत से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। आईसीसी टूर्नामेंट में टीम नॉक आउट स्टेज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में रॉब वाल्टर इस पर काम करना चाहेंगे।