Monday, April 29, 2024
Advertisement

सौरभ तिवारी बने कप्तान, IPL के इन स्टार खिलाड़ियों की खुली किस्मत; सीधे हुई टीम में एंट्री

देवधर ट्रॉफी में ईस्ट जोन की टीम का कप्तान सौरभ तिवारी को बनाया गया है।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Published on: July 14, 2023 13:10 IST
Saurabh Tiwary- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Saurabh Tiwary And Suresh Raina

घरेलू क्रिकेट में चार साल बाद देवधर ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। साल 2020 में इस ट्रॉफी का आयोजन कोरोना की वजह से नहीं हुआ था। इस बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट 24 जुलाई से तीन अगस्त तक चलेगा, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी। अब ईस्ट जोन की टीम का ऐलान कर दिया गया है और इसका कप्तान सौरभ तिवारी को बनाया गया है। 

इन प्लेयर्स को मिला मौका 

झारखंड के सौरभ तिवारी 24 जुलाई से तीन अगस्त तक पुड्डुचेरी में होने वाले देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की अगुवाई करेंगे। बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनमें रियान पराग, शाहबाज अहमद, आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों शामिल हैं। ईस्ट जोन की टीम का पहला मैच 24 जुलाई को सेंट्रल जोन की टीम से होगा। 

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें 

रियान पराग आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 7 मैचों में सिर्फ 78 रन बनाए थे। ऐसे में वह देवधर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। वहीं, आरसीबी की तरफ से खेलते हुए शाहबाज अहमद ने 10 मैचों में सिर्फ 42 रन बनाए और 1 विकेट हासिल करने में कामयाब हो पाए। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले अभिषेक पोरेल पर सभी की निगाहें होंगी। 

देवधर ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम: 

सौरभ तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुभ्रांशु सेनापति, ऋषभ दास, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र, अभिषेक पोरेल, विराट सिंह, रियान पराग, शाहबाज अहमद, अविनव चौधरी, मणिशंकर मूरा सिंह, मुक्तार हुसैन और आकाश दीप। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement