Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2022 के बाद दुनिया में क्रांति लाएगा ये भारतीय बल्लेबाज, दुनिया में गूंज रहा नाम

T20 World Cup 2022 के बाद टीम इंडिया का एक खिलाड़ी दुनिया में सनसनी लाएगा।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: November 12, 2022 21:46 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : AP टीम इंडिया

T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और क्रिकेट जगत के नए मिस्टर 360। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर भले ही अंत हो गया हो, लेकिन जितने भी मैचों में सूर्या का बल्ला बोला पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हुई। भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा है कि करिश्माई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 क्रिकेट में क्रांति ला सकते हैं और भारत को भविष्य की टीम बनाने के लिए उनके जैसे अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तलाश करनी होगी।

बांगर का बड़ा बयान

क्रिकेट कमेंटेटर और आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की सफलता, वर्तमान में टीम के पास ऑलराउंडर होने के कारण उनके लाइन-अप के लिए सही था। इंग्लैंड सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराने के बाद एमसीजी में टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा, जिसमें कप्तान जोस बटलर के नाबाद 80 और एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रनों की पारी में भारत की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी थी।

'टी20 क्रिकेट में लाएंगे क्रांति'

बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टी20 क्रिकेट में क्रांति लाएंगे। आपको इंग्लैंड की टीम की तरह उनके जैसे और भी अच्छे खिलाड़ी तलाशने होंगे।" 32 वर्षीय सूर्यकुमार ने मेगा टूर्नामेंट में 6 मैचों में 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए। पूर्व कोच ने महसूस किया कि सूर्यकुमार के चारों ओर शॉट खेलने की क्षमता अधिक क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा, "खिलाड़ी जो अपने शॉट्स के साथ विकेट के दोनों किनारों को लक्षित कर सकते हैं, स्विच हिट खेल सकते हैं, रिवर्स स्वीप कर सकते हैं और मुझे लगता है कि ऐसे खिलाड़ियों को अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। उनके पास जितने विकल्प हैं, वह सभी प्रकार के शॉट खेलते हैं। वह एक प्रेरणा हैं और आगे आपको ऐसे और भी खिलाड़ी देखने को मिलेंगे, जो इस तरह से खेलते हैं।"

सूर्यकुमार बन गए हैं ऑलराउंड बल्लेबाज

50 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि सूर्यकुमार एक 'आलराउंड बल्लेबाज' हैं और उन्होंने विदेशी परिस्थितियों में दबाव में प्रदर्शन करने के लिए उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा, "वह पूरी तरह से ऑलराउंड बल्लेबाज बन गए हैं। एक समय था, जब सूर्यकुमार यादव फाइन लेग पर सिर्फ शॉट खेलने के लिए जाने जाते थे। अब उनकी रेंज बढ़ गई है, उनका कद बढ़ गया है।" उन्होंने आगे कहा, "खास बात यह है कि दबाव की स्थिति में, चाहे वह आस्ट्रेलियाई हो या इंग्लैंड की परिस्थितियां, जिन्हें बल्लेबाजी के लिए सबसे कठिन माना जाता है, वह वहां भी अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं।"

Input- IANS

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement