भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार थमाई। इस जीत के साथ ही भारत नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीतने में कामयाब रहा। फाइनल मैच में भारत के लिए तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। वह 69 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। 147 रन के चेज में वह भारत के लिए हीरो साबित हुए। तिलक ने इस मैच में वही काम किया जो इससे पहले टी-20 में विराट कोहली करते थे। तिलक वर्मा के अलावा शिवम दुबे और संजू सैमसन ने भी भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
रन चेज में तिलक वर्मा के आंकड़े
दरअसल रन चेज में तिलक वर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 11 पारियों में रन चेज के दौरान 370 रन बनाए हैं। उन्होंने ये सभी रन 92.50 के औसत और 134.54 के स्ट्राइक रेट से ये सभी रन बनाए हैं। इस रन चेज के दौरान तिलक वर्मा के बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। तिलक वर्मा ने इस मैच में 69 रन की पारी खेलकर ये साबित कर दिया कि वह आने वाले दिनों में भारत के लिए अगले चेज मास्टर बन सकते हैं।
फाइनल में भारत के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
भारत के लिए फाइनल मैच में तिलक वर्मा के अलावा संजू सैमसन और शिवम दुबे ने बेहतरीन बैटिंग की। संजू सैमसन ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 22 गेंदों 33 रन बनाए। दुबे ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और दो छक्के लगाए। भारत के लिए इस मैच विनिंग रन रिंकू सिंह ने बनाया। वह एशिया कप में अपने डेब्यू में मैच में पहली गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को पटका, बन गई एशिया कप की चैंपियन