Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहली बार होने जा रहा है ऐसा करिश्मा, आईपीएल में विराट कोहली रचेंगे इतिहास

पहली बार होने जा रहा है ऐसा करिश्मा, आईपीएल में विराट कोहली रचेंगे इतिहास

विराट कोहली आईपीएल में 1000 चौके और छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के बिल्कुल करीब हैं। इसके लिए उन्हें केवल दो और बाउंड्री चाहिए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 10, 2025 04:04 pm IST, Updated : Apr 10, 2025 04:04 pm IST
virat kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI विराट कोहली

आईपीएल में गुरुवार को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। अभी तक इस साल के टूर्नामेंट में इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। इस बीच विराट कोहली फिर से अपने होम ग्राउंड यानी बेंगलुरु में नजर आएंगे। साथ ही कोहली के निशाने पर एक नया मुकाम होगा। जो आईपीएल के इतिहास में कभी हुआ ही नहीं है, वो काम विराट कोहली कर सकते हैं। इसके लिए कोहली को कोई ज्यादा रन नहीं बनाने हैं। 

विराट कोहली अब तक आईपीएल में लगा चुके हैं 998 चौके और छक्के

विराट कोहली आईपीएल में अब तक 720 चौके और 278 सिक्स लगा चुके हैं। यानी अगर दोनों को मिला दें तो ये आंकड़ा 998 तक जा पहुंचता है। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। अगर वे गुरुवार दो और बाउंड्री लगा देते हैं तो ये आंकड़ा 1000 तक जा पहुंचेगे, इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। चाहे कोहली चौके मारे या फिर छक्का, 1000 बाउंड्री पूरी कर जाएंगे। 

शिखर धवन और डेविड वार्नर विराट कोहली से पीछे

इस मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। जो आईपीएल में 768 चौके और 152 सिक्स लगा चुके हैं। इन दोनों को मिलाकर संख्या 920 तक जा पहुंचती है। इसके बाद नंबर आता है डेविड वार्नर का, जो 663 चौके और 236 छक्के लगा चुके हैं। 899 बाउंड्री लगाकर वे तीसरे नंबर पर हैं। शिखर धवन और डेविड वार्नर अब आईपीएल नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में इस बात की भी संभावना कम है कि विराट कोहली के बाद कोई दूसरा बल्लेबाज यहां तक हाल फिलहाल पहुंच पाएगा। 

अभी तक अच्छा गया है विराट कोहली के लिए आईपीएल का ये सीजन

विराट कोहली ने इस साल के आईपीएल के पहले ही मैच में केकेआर के खिलाफ 59 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने सीएसके के खिलाफ 31 रन बनाए। तीसरे मैच में उनसे ज्यादा रन नहीं आए, क्योंकि वे गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 7 ही रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चौथे मुकाबले में उन्होंने मुंंबई इंडियंस के खिलाफ फिर से 67 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद अब देखना होगा कि दिल्ली के खिलाफ उनका बल्ला किस तरह से चलता है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement