Monday, May 06, 2024
Advertisement

Windies Coach: वेस्टइंडीज क्रिकेट में आया भूचाल, टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार के बाद इस दिग्गज की हुई छुट्टी

Windies Coach: वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद देंगे इस्तीफा।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: October 25, 2022 7:45 IST
Phil Simmons, west indies cricket board, t20 world cup- India TV Hindi
Image Source : WINDIES CRICKET Phil Simmons

Highlights

  • वेस्टइंडीज की टीम पहली बार दूसरे दौर में नहीं पहुंच पाई
  • टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर से होना पड़ा बाहर
  • टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है वेस्टइंडीज

Windies Coach: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में टी20 वर्ल्ड कप से शर्मनाक हार के साथ बाहर होने का असर दिखने लगा है। दो बार की चैंपियन विंडीज पहली बार पहले दौर में ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। यहां उसे स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसी तुलनात्मक रूप से कमजोर टीम के हाथों शिकस्त मिली थी। यही वजह है कि टीम के मुख्य कोच और दिग्गज कैरेबियाई क्रिकेटर फिल सिमंस की विदाई तय हो गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी आखिरी

विंडीज क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि फिल सिमंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे। गौरलतब है कि वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया में ही 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी।

फिंस ने देश से मांगी माफी

इस मामले में सिमंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "मैं स्वीकार करता हूं कि यह सिर्फ टीम ही नहीं बल्कि एक देश जिसका हमका प्रतिनिधित्व करते हैं, उसे भी दुख पहुंचा है। यह निराशाजनक है लेकिन हम प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम अच्छे नहीं थे और अब हमें अपनी भागीदारी के बिना ही टूर्नामेंट का प्ले-आउट देखना होगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए मैं अपने प्रशंसकों से गहराई से माफी मांगता हूं।“

विंडीज क्रिकेट ने किया धन्यवाद

विंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरीट ने सिमंस को कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने और उनकी सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया। स्केरीट की तरफ से जारी बयान में कहा गय, “सीडब्ल्यूआई की ओर से मैं वेस्ट इंडीज क्रिकेट के लिए उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए फिल को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।“

सिमंस की कोचिंग में टीम बनी थी चैंपियन

बता दें कि सिमंस ने 2016 में विडींज क्रिकेट के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उनकी कोचिंग में ही वेस्टइंडीज ने कोलकाता में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसी साल की शुरुआत में उनके मार्गदर्शन में टीम ने इंग्लैंड की मजबूत टीम को घरेलू टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था।   

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement