
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का लॉर्ड्स में आगाज हो चुका है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को महज 212 रनों पर समेट दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया जबकि मार्को येनसन ने 3 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली जबकि स्टीव स्मिथ ने 66 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी पहले दिन फेल साबित हुई। उस्मान ख्वाजा अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि पहली बार ओपनिंग करने उतरे मार्नश लाबुशेन सिर्फ 17 रन ही बना सके।
ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी की तरह साउथ अफ्रीका के ओपनर भी फेल रहे। ऑस्ट्रेलिया के 212 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी महज 19 रनों के भीतर पवेलियन लौट गई। उस्मान ख्वाजा की तरह एडन मारक्रम भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मारक्रम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क का शिकार बने। इस तरह इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में पहली बार अनोखा नजारा देखने को मिला।
ख्वाजा और मारक्रम डक पर लौटे पवेलियन
दरअसल, इंग्लैंड में अब तक खेले गए 561 टेस्ट मैचों में यह पहला ऐसा मामला है, जब दोनों टीमों के बैटिंग ऑर्डर में नंबर-1 पर मौजूद बल्लेबाज टेस्ट मैच की अपनी-अपनी पहली पारी में डक पर आउट हुए हैं। उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली गेंद का सामना किया था जबकि साउथ अफ्रीका की पारी की पहली गेंद एडन मारक्रम ने खेली थी और दोनों ही बल्लेबाज अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में महज 10वीं बार ऐसा हुआ है।
एडन मारक्रम के कुछ देर बाद ही रयान रिकलटन भी 9वें ओवर में मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए। साउथ अफ्रीका के विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं थमा। वियान मुल्डर 16वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 21वें ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार बने। इस तरह साउथ अफ्रीका के 4 टॉप आर्डर बल्लेबाज महज 30 रन के भीतर पवेलियन लौट गए।
SA को दिखाना होगा दम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। दोनों टीमों के कुल 14 विकेट गिरे। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 43 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। साउथ अफ्रीका अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 169 रन पीछे है। कप्तान टेम्बा बावुमा 3 और डेविड बेडिंगम 8 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी करनी होगी वरना ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को ऑलआउट कर बढ़त हासिल कर लेगी।