Monday, May 06, 2024
Advertisement

PBKS vs KKR : इयोन मोर्गन ने यह बात कहकर जीत लिया हर हिंदुस्तानी का दिल!

मावी के बारे में मोर्ग ने कहा,‘‘मावी के आंकड़े गेल के सामने अच्छे थे, इसलिए मैनें उनसे चार ओवर करवाए। मैं वैसे कभी किसी गेंदबाज से लगातार तीन ओवर भी नहीं करवाता हूं।’’  

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 27, 2021 6:59 IST
Eoin Morgan won the heart of every Indian by saying this PBKS vs KKR - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Eoin Morgan won the heart of every Indian by saying this PBKS vs KKR 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 5 विकेट से मात देकर अपना हार का क्रम तोड़ा। लगातार चार मैचों से हार का सामना कर रही केकेआर ने सोमवार रात कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद 46 रन के दम पर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत से मोर्गन काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। मैच के बाद मोर्गन ने कोविड-19 से हुए बुरे हालातों पर भी टिप्पणी की।

मोर्गन ने मैच के बाद कहा,‘‘यह जीत आसानी से नहीं मिली। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और नियंत्रित गेंदबाजी करके पंजाब को कम स्कोर पर रोका। हम कड़ी मेहनत जारी रखेंगे और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।’’

मैच के दौरान इयोन मोर्गन ने भारतीय युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी से लगातार चार ओवर का स्पेल डलवाया था। मावी ने इस दौरान क्रिस गेल का विकेट लेने के साथ अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 13 ही रन खर्च किए थे।

मावी के बारे में मोर्ग ने कहा,‘‘मावी के आंकड़े गेल के सामने अच्छे थे, इसलिए मैनें उनसे चार ओवर करवाए। मैं वैसे कभी किसी गेंदबाज से लगातार तीन ओवर भी नहीं करवाता हूं।’’

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केकेआर के स्पिनरों ने अपनी कुछ पुरानी झलकियां दिखाई। सुनील नरेन ने दो तो वरुण चक्रवर्ती ने एक विकेट लिया और दोनों ही गेंदबाज काफी किफायती रहे। मोर्गन ने इस बारे में कहा "हमारे स्पिनर डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा एडवांटेज इस चीज का है कि हमारे पास तरह तरह के स्पिनर है। वह टर्न और ड्रिफ्ट के भरोसे नहीं रहते। वह कंट्रोल में अपनी लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं। आज उन्होंने शानदार काम किया।"

कोरोना से बिगड़े हालाथों पर मोर्गन बोले "बाहर जो कुछ हो रहा है, उस में हम अपना योगदान देने की कोशिश कर रहे है। केकेआर की ओर से मैं भारत में और विश्वभर के सभी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं। हम साथ रहकर इस पर जीत हासिल कर सकते है।”

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement