Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IPL 2022: कप्तानी को लेकर सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को दी बड़ी सलाह, पूर्व दिग्गज ने कह दी यह बात

कुलदीप पिछले दो सालों से खराब लय से जूझ रहे थे और अपना आत्मविश्वास खो चुके थे। उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में अब तक 17 विकेट लिए हैं और अपनी इस सफलता के लिए टीम के युवा कप्तान को श्रेय दिया है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: May 05, 2022 22:38 IST
Suresh Raina, Rishabh Pant, Captaincy, MS Dhoni, IPL 2022, Delhi Capitals, SRH vs DC, Suresh rain on- India TV Hindi
Image Source : IPLT2022/BCCI चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान सुरेश रैना

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव का शानदार इस्तेमाल इसका प्रमाण है। कुलदीप पिछले दो सालों से खराब लय से जूझ रहे थे और अपना आत्मविश्वास खो चुके थे। उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में अब तक 17 विकेट लिए हैं और अपनी इस सफलता के लिए टीम के युवा कप्तान को श्रेय दिया है। 

रैना ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘ मेरे लिए पंत एक कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कुलदीप यादव का बखूबी इस्तेमाल किया है और अब वह दिल्ली को जीत दिला रहे हैं। बल्लेबाज के तौर पर पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है, और कोच रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन से वह जल्द ही बड़ी पारी खेलने वाला है।’’ 

यह भी पढ़ें- Watch: आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले पहले भारतीय बने उमरान, तोड़ दिए अपने सभी रिकॉर्ड

भारत के एक अन्य क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा पंत को यह तय करना होगा कि वह आने वाले मैचों में किसी रवैये के साथ बल्लेबाजी करेंगे। इस टीम के पूर्व सहायक कोच कैफ ने कहा, ‘‘ ऋषभ पंत को यह तय करना होगा कि उन्हें पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करनी है या वह पिंच हिटर की भूमिका निभाना चाहते हैं। कप्तान पंत को फैसला करना होगा कि टीम के हित में क्या है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ पंत के पास अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता है लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उनका प्रदर्शन इस साल अच्छा नहीं रहा है। इसलिए, मुझे लगता है कि वह एक कप्तान के और एक बल्लेबाज के तौर पर (मौजूदा सत्र में) सफल होने को लेकर दबाव में है। ’’ 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement