Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Australian Open 2021 : दिविज की हार से भारतीय पुरुषों की चुनौती समाप्त जबकि अंकिता को भी मिली हार

Australian Open 2021 : दिविज की हार से भारतीय पुरुषों की चुनौती समाप्त जबकि अंकिता को भी मिली हार

दिविज शरण और अंकिता रैना ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष और महिला युगल के पहले दौर में सीधे सेटों में मिली हार के बाद बाहर हो गए। 

Reported by: Bhasha
Published : Feb 11, 2021 12:10 pm IST, Updated : Feb 11, 2021 12:10 pm IST
Divij Sharan and Ankita Raina- India TV Hindi
Image Source : GETTY Divij Sharan and Ankita Raina

मेलबर्न| भारत के दिविज शरण और अंकिता रैना ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष और महिला युगल के पहले दौर में सीधे सेटों में मिली हार के बाद बाहर हो गए। किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला अंकिता और रोमानिया की मिहाइला बुजारनेकू की जोड़ी वाइल्ड कार्डधारी ओलिविया गाडेकी और बेलिंडा वुलकॉक से एक घंटे 17 मिनटमें 3-6, 0-6 से हार गई। 

पुरूष युगल वर्ग में भी भारत की चुनौती समाप्त हो गई जब दिविज और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी को जर्मनी के यानिक हांफमैन और केविन के ने पहले दौर में 6-1, 6-4 से हराया। 

युगल वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना और जापान के बेन मैकलाचलान को भी पहले दौर में पराजय का सामना करन पड़ा जिन्हें कोरियाई वाइल्ड कार्डधारी जि युंग नाम और मिन क्यु सोंग ने 6-4, 7-6 से मात दी।

ये भी पढ़े - IND vs ENG : पूर्व खिलाड़ी ने माना, धोनी की तरह कोहली भी जानता है कि कब छोडनी है कप्तानी

बोपन्ना मिश्रित युगल में चीन की यिंगियिंग दुआन के साथ खेलेंगे जिनका पहले दौर में सामना अमेरिका की बेथानी माटके सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मर्रे की जोड़ी से होगा। 

ये भी पढ़े - Australian Open 2021 : टूर्नामेंट में हुआ बड़ा उलटफेर, पिछली बार की चैम्पियन केनिन हुई बाहर 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement