Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

भारत में पहली बार होगी बॉक्सिंग की बिग बाउट लीग, मेरीकॉम को निखत और पिंकी देंगी चुनौती

हर टीम में पांच पुरुष और दो महिला खिलाड़ी हैं और इन टीमों को अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने की छूट थी।

IANS Reported by: IANS
Published on: November 20, 2019 8:27 IST
Marykom- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Marykom

गुरुग्राम। छह बार विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को यहां पहली बिग बाउट लीग की ड्राफ्ट प्रक्रिया में एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम में चुना गया। यह लीग दो दिसम्बर से छह टीमों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर आयोजित की जाएगी। मंगलवार को हुई खिलाड़ियों की ड्राफ्ट प्रक्रिया में छह टीमों के मालिकों ने भाग लिया।

हर टीम में पांच पुरुष और दो महिला खिलाड़ी हैं और इन टीमों को अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने की छूट थी। ड्रॉफ्ट में कुल 42 खिलाड़ियों को विभिन्न छह टीमों में चुना गया। इसमें 11 देशों की 16 खिलाड़ी शामिल हैं।

मेरीकॉम का वजन फ्लाईवेट इस लीग का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा जहां लीग में मेरीकॉम को ओड़िसा वॉरियर्स की निखत जरीन, बैंगलुरु ब्रालर्स की पिंकी रानी और बॉम्बे बुलेट्स की रियो ओलंपिक पदक विजेता कोलम्बिया की इनग्रित लोरेना वालेंसिया विक्टोरिया से कड़ी चुनौती मिल सकती है।

लीग में खिलाड़ियों का भार वर्ग इस प्रकार है : 52 किलोग्रा भार वर्ग, 57 किग्रा, 51 किग्रा (महिला), 69 किग्रा, 75 किग्रा, 60 किग्रा(महिला) और किग्रा।

टीमें इस प्रकार हैं:-

अडानी गुजरात : अमित पंघल, मो. हुसामुद्दीन, लुबोवशारापोवा (रुस), दुर्योधन सिंह नेगी, आशीष कुमार, एल सरिता देवी, स्कॉट फॉरेस्ट(स्कॉटलैंड)।

नॉर्थ ईस्ट रहिनोस : लालदीन माविया, मो. ईलाश खान, मीनाक्षी, अंकित खताना, फ्रांसिस्को डेनियल वेरोन (अर्जेंटीना), रादिसलॉव पैतलीव (बुल्गारिया)।

एनसीआर पंजाब रॉयल्स : पीएल प्रसाद, अब्दू मलिक खालकोव (उज्बेकिस्तान),एमसी मेरीकॉम, मनोज कुमार, कोरेडे एडेनजिजी (नाइजीरिया), निकोलेता पिता (ग्रीस), नवीनकुमार।

बॉम्बे बुलेट्स : आनंद चोपड़े, कविंद्र सिंह बिष्ट, इनग्रितलोरेना वालेंसिया विक्टोरिया (कोलम्बिया), नवीन बूरा, प्रयाग चौहान, मैलिसे नाओमी(स्पेन)।

ओड़िसा वॉरियर्स : दीपक, सचिन सीवाच, निखत जरीन, जयहोंगिर राखमोनोव (उज्बेकिस्तान), बोरिस एंगल्स (लातविया), कीमोगेत्से केवोसी(बोस्वाना)।

बैगलुरु ब्रालर्स : गौरव सोलंकी, गौरव बिधुड़ी, पिंकी रानी, ओसोबा अब्दुल अफीस (नाइजीरिया), जॉर्ज लुइस विवास पालेशियस (कोलम्बिया), सिमरनजीतकौर, एडिबायो सोलोमन (नाइजीरिया)।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement