Saturday, May 04, 2024
Advertisement

इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराकर दिखाया यूरो 2020 से बाहर का रास्ता, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

केन का यूरो 2020 में यह पहला गोल है जिससे विश्व कप 2018 के गोल्डन बूट विजेता के ऊपर से दबाव कुछ कम हुआ होगा। यह मैच टीम के कोच गैरेथ साउथगेट के लिए काफी भावनात्मक रहा। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: June 30, 2021 10:55 IST
Thomas Mueller, Raheem Sterling, Jordan Pickford, Jack Grealish, Harry Kane, Germany, Gareth Southga- India TV Hindi
Image Source : GETTY England vs Germany 

रहीम स्टर्लिंग और कप्तान हैरी केन के दूसरे हाफ में दागे गोलों की बदौलत इंग्लैंड ने मंगलवार को यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में जर्मनी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अंतिम 16 के मुकाबले में वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड की ओर से स्टर्लिंग ने 75वें मिनट और केन ने 86वें मिनट में गोल दागा। 

केन का यूरो 2020 में यह पहला गोल है जिससे विश्व कप 2018 के गोल्डन बूट विजेता के ऊपर से दबाव कुछ कम हुआ होगा। यह मैच टीम के कोच गैरेथ साउथगेट के लिए काफी भावनात्मक रहा। 

यह भी पढ़ें- यूनिस खान ने माना, हसन अली के साथ उनकी हुई थी बहस लेकिन इस वजह नहीं छोड़ा बल्लेबाजी कोच का पद

25 साल पहले ओल्ड वेम्बले स्टेडियम में साउथगेट पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए थे जिससे इंग्लैंड की टीम यूरो 1996 के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी। उस मुकाबले में इंग्लैंड के गोलकीपर की भूमिका निभा रहे डेविड सीमैन भी मंगलवार को दर्शकों के बीच मौजूद थे। 

वेम्बले स्टेडियम में प्रिंस विलियम, उनकी पत्नी केट और सात साल का बेटा जॉर्ज भी प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। 

पूर्व कप्तान डेविड बैकहम और एड शीरन भी दर्शकों के बीच वीआईपी स्टैंड में मौजूद थे। क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड का सामना युक्रेन से होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement