Thursday, March 28, 2024
Advertisement

फार्मूला ई रेस विजेता एलेक्जेंडर सिम्स 2020-21 सत्र में इस भारतीय टीम के लिए रेस करेंगे

टीम ने बयान में कहा, ‘‘महिंद्रा रेसिंग समय आने पर सातवें सत्र के लिए अपने सभी ड्राइवरों की घोषणा करेगी।’’   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 19, 2020 16:55 IST
Formula E race winner Alexander Sims will race for this Indian team in the 2020-21 season- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@MAHINDRARACING Formula E race winner Alexander Sims will race for this Indian team in the 2020-21 season

नई दिल्ली। महिंद्रा रेसिंग ने बुधवार को घोषणा की कि फार्मूला ई रेस विजेता एलेक्जेंडर सिम्स 2020-21 सत्र में इस भारतीय टीम के लिए रेस करेंगे। सिम्स को एकल सीटर और स्पोर्ट्स कार चलाने का काफी अनुभव है। लंदन के 32 साल के सिम्स 2014 में फार्मूला ई की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं। 

वह शुरुआत में कारों का परीक्षण करते थे लेकिन पांचवें सत्र में उन्हें बीएमडब्ल्यू आई आंद्रेती मोटरस्पोर्ट के साथ रेस सीट मिली। अपने पहले सत्र में ही सिम्स ने प्रभावी शुरुआत करते हुए पोल पोजीशन हासिल की और न्यूयॉर्क में रेस में दूसरे स्थान पर रहे। 

सिम्स फार्मूला ई में लगातार तीन रेस में पोल पोजीशन हासिल करने वाले पहले ड्राइवर हैं। 

टीम ने बयान में कहा, ‘‘महिंद्रा रेसिंग समय आने पर सातवें सत्र के लिए अपने सभी ड्राइवरों की घोषणा करेगी।’’ 

सत्र के अगले साल जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। 2019-20 सत्र इस महीने की शुरुआत में बर्लिन में खत्म हुआ। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement