Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी: फाइनल में जगह पक्की करने आज उतरेगा भारत

चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी: फाइनल में जगह पक्की करने आज उतरेगा भारत

अभी तक शानदार प्रदर्शन करती आ रही भारतीय हॉकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने अंतिम पूल मैच में गुरुवार को मजबूत टीम आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारतीय टीम को अगर इस मैच में जीत मिलती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी।

IANS
Published : Jun 15, 2016 08:16 pm IST, Updated : Jun 16, 2016 09:35 am IST

india vs australia

india vs australia

आस्ट्रेलिया की टीम इस समय चार मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं भारत अंकतालिका मे सात अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

इस मैच में जीत भारत को फाइनल का टिकट दिलाएगी। अगर इस मैच का नतीजा ड्रॉ भी रहता है तो भी भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना है।

भारत के अलावा ब्रिटेन और बेल्जियम की टीमें भी फाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। ब्रिटेन ने चार मैचों में एक जीत और एक हार दर्ज की है जबकि उसके दो मैच ड्रॉ रहे हैं। वह अंकतालिका में पांच अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

बेल्जियम के हिस्से में एक जीत दो हार और एक ड्रॉ है। वह चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

दक्षिण कोरिया को चार मैचों में से तीन में हार मिली थी। वह तीन अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं जर्मनी अपने चार मुकाबलों में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। उसके हिस्से में एक हार और तीन ड्रॉ हैं। वह तीन अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे बनी हुई है।

अगर भारत आस्ट्रेलिया से हार जाता है और ब्रिटेन की टीम बेल्जियम को हरा देती है तो ब्रिटेन को फाइनल का टिकट मिल जाएगा।

अगर बेल्जियम, ब्रिटेन को बड़े अंतर से हरा देती है और भारत, आस्ट्रेलिया से भी बड़े अंतर से हार जाता है तो बेल्जियम भी फाइनल खेल सकती है।

अगर ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच मैच ड्रॉ रहता है तो भारत फाइनल में पहुंच सकता है।

भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में एकमात्र कांस्य पदक 1982 में मिला था।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement