Friday, March 29, 2024
Advertisement

आईटीटीएफ के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से वेतन में कटौती स्वीकार की

इसी हफ्ते आईटीटीएफ ने अपनी सभी गतिविधियों को 30 जून तक निलंबित करने का फैसला किया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 02, 2020 16:19 IST
Table Tennis- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Table Tennis

लुसाने| अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) के अध्यक्ष सहित सभी कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय संकट से निपटने के लिए स्वेच्छा से वेतन में कटौती का विकल्प चुना है। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताएं या तो रद्द हो गई या स्थगित कर दी गईं। इसी हफ्ते आईटीटीएफ ने अपनी सभी गतिविधियों को 30 जून तक निलंबित करने का फैसला किया।

आईटीटीएफ ने बयान में कहा, ‘‘अधिक समय तक खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी नहीं करने के वित्तीय प्रभाव को देखते हुए आईटीटीएफ के कर्मचारियों और अध्यक्ष ने स्वेच्छा से 2020 में वेतन कटौती का फैसला किया है, इस चुनौतीपूर्ण समय में खेल की मदद के लिए आईटीटीएफ की कार्यकारी समिति खर्चे कम कर रही है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘बुधवार, एक अप्रैल 2020 को वीडियो कांफ्रेंस में आईटीटीएफ के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसमें आईटीटीएफ सीईओ स्टीव डेनटन ने आईटीटीएफ के सभी कर्मचारियों के एकजुट होने और इस महामारी के खत्म होने पर टेबल टेनिस के मजबूत वापसी करने के लिए बलिदान देने की जरूरत पर जोर दिया।’’

बयान में कहा गया है कि खेल कीं वैश्विक संस्था विश्व चैंपियनशिप और अन्य प्रतियोगितओं के स्थगित होने से पड़े वित्तीय असर का आकलन कर रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement