Thursday, April 18, 2024
Advertisement

भारत की ऑनलाइन शतरंज लीग में भाग लेंगे 25 से ज्यादा ग्रैंडमास्टर

भारत के टॉप शतरंज खिलाड़ी आर. प्रागनानंधा, डी गुकेश, निहाल सरीन और राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चिंथम्बरम समेत 25 से ज्यादा भारतीय ग्रैंडमास्टर ऑनलाइन चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: May 09, 2020 20:38 IST
Chess- India TV Hindi
Image Source : GETTY Chess

चेन्नई| भारत के टॉप शतरंज खिलाड़ी 15 से 17 मई तक ऑनलाइन खेली जाने वाली इंडियन चेस डाट काम लीग में भाग लेंगे, जिसमें युवा प्रतिभा आर. प्रागनानंधा, डी गुकेश, निहाल सरीन और राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चिंथम्बरम शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें 25 से ज्यादा भारतीय ग्रैंडमास्टर भाग लेंगे।

लीग के आयोजकों ने कहा कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने लाना है जो टीम प्रारूप में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। लीग के आयुक्त ग्रैंडमास्टर प्रियदर्शन कनप्पन ने कहा, ‘‘मैं अमेरिका में रहता था इसलिये लीग प्रारूप से मैं वाकिफ हूं जहां सभी खेलों में लीग खेली जाती हैं। इसलिये मैं हमेशा सेाचता था कि हम भारत में इस प्रारूप को ला सकते हैं या नहीं और इसी तरह इस लीग का विचार आया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन ने हमारी काफी मदद की क्योंकि खिलाड़ियों के पास बोर्ड प्रतियोगितायें खेलने के लिये कोई जगह नहीं थी इसलिये हम टॉप खिलाड़ियों को इस ऑनलाइन लीग प्रारूप में खेलने के लिये मना सके। ’’ टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 40,000 रूपये है और सुकून रिजार्ट द्वारा प्रायोजित लीग के विजेता को 25,000 रूपये दिये जायेंगे। 

ये भी पढ़ें : आनंद और हरिकृष्णा के दम पर भारत ने ऑनलाइन नेशंस शतरंज कप में दर्ज की पहली जीत

बता दें कि पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी के कारण सभी प्रकार की खेल गतिविधियाँ ठप्प पड़ी हुई हैं। जिसके चलते इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों को पहले ही एक साल तक के लिए स्थगित किया जा चुका है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement