Sunday, April 28, 2024
Advertisement

विंबलडन: मारिया बनाम सेरेना, मुक़ाबला ताक़त और ख़ूबसूरती का

विम्बलडन में गुरुवार को सेमीफाइनल में महिला टेनिस इतिहास का सबसे ज़बरदस्त मुक़ाबला देखने को मिलेगी जहां एक तरफ होंगी महिला टेनिस की सबसे सफल और ताक़तवर खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और दूसरी तरफ ख़ूबसूरत हसीना

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: July 09, 2015 13:28 IST

sharapova

पहले बात करते हैं टेनिस कोर्ट की जंग की। 33 साल की सेरेना शारीरिक तौर पर ज्यादा मजबूत हैं और उनका रिकार्ड भी शारापोवा के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा बेहतर है। टेनिस के मैदान में 11 सालों से जारी इन दोनों की जंग में ज्यादातर जीत सेरेना के खाते में ही दर्ज है।

serena williams

इस मैच से पहले इन दोनों के बीच 19 मुकाबले खेले गए हैं और उनमें से 16 बार बाजी सेरेना के हाथ रही है। अपना 21वां ग्रैंड स्लैम जीतकर जर्मनी की स्टेफी ग्राफ के रेकॉर्ड की बराबरी करने की ओर बढ़ रही सेरेना को रोक पाना शारापोवा के लिए आसान नहीं होगा। इन दोनों के बीच पहली भिड़ंत 2004 में मियामी में हुई थी और मैच जीता था सेरेना ने। हालांकि उसी साल शारापोवा ने सेरेना को हराकर विम्बलडन जीता था। उसके बाद से पिछले 11 सालों में हुए कुल 19 मुकाबलों में शारापोवा सिर्फ 3 ही बार जीत सकीं हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement