Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एशिया कप: जूनियर तीरंदाजों ने तीन स्पर्धाओं के फाइनल में बनाई जगह, जानिए अब किससे होगा सामना

एशिया कप: जूनियर तीरंदाजों ने तीन स्पर्धाओं के फाइनल में बनाई जगह, जानिए अब किससे होगा सामना

भारतीय जूनियर तीरंदाज बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने तीन स्पर्धाओं के फाइनल में एंट्री कर ली है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 19, 2025 14:49 IST, Updated : Jun 19, 2025 14:49 IST
कुसल दलाल
Image Source : TWITTER कुसल दलाल

भारतीय जूनियर तीरंदाजों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए एशिया कप के दूसरे चरण में तीन स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में एंट्री ली। वहीं कम्पाउंड पुरुष स्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और पदक पक्का कर लिया।

भारतीय तिकड़ी ने शुरू से ही बनाया दबदबा

दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने एकतरफा सेमीफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त बांग्लादेश को 5-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जहां उसका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त जापान से होगा। विष्णु चौधरी, पारस हुड्डा और जुयेल सरकार की तिकड़ी ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए पहला सेट 55-48 से जीता। दूसरा सेट 55-55 से बराबर रहा, लेकिन भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की और तीसरे सेट में सिर्फ एक अंक गंवाकर 59-56 से सेट और मैच अपने नाम कर दिया।

कम्पाउंड पुरुष टीम ने पक्का किया पदक

भारत ने कम्पाउंड पुरुष टीम स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने से एक और पदक पक्का किया। कुशल दलाल, गणेश थिरुमुरु और मिहिर अपार की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया को हराया। इसका फैसला शूट-ऑफ (30-29) से हुआ। दोनों टीमें चार सेटों के बाद 232 अंकों पर बराबर थीं। फाइनल में भारत का मुकाबला कजाकिस्तान से होगा। 

शानमुखी बुड्डे, तेजल साल्वे और तनिष्का थोकल की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय कम्पाउंड महिला टीम ने भी सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान को 230-229 से हराकर पदक पक्का किया। फाइनल में उसका मुकाबला मलेशिया से होगा। 

भारतीय महिला रिकर्व टीम को मिली निराशा

वैष्णवी पवार, कीर्ति और तमन्ना की भारतीय महिला रिकर्व टीम को हालांकि निराशा हाथ लगी। भारत की पांचवीं वरीयता प्राप्त टीम पांच सेट तक चले क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में शूट-ऑफ में चौथी वरीयता प्राप्त जापान से 4-5 (26-28) से हार गईं। भारतीय टीम ने पहला सेट 47-49 से गंवा दिया और दूसरे सेट में जापान के 55 अंकों के मुकाबले केवल 34 अंक ही हासिल कर सकी। 

(Input: PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement