Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Aus Open 2022: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में हिस्सा लेंगे नोवाक जोकोविच!

Aus Open 2022: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में हिस्सा लेंगे नोवाक जोकोविच!

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का अस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेना लगभग तय! जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी बात की जानकारी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Jan 04, 2022 05:37 pm IST, Updated : Jan 04, 2022 05:41 pm IST
नोवाक जोकोविच- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में हिस्सा लेंगे नोवाक जोकोविच!

Highlights

  • नोवाक जोकोविच का अस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेना तय
  • अपवाद के तौर पर आस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिल गई: जोकोविच
  • नोवाक जोकोविच की नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम पर

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेना तय लग रहा है। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि उन्हें अपवाद के तौर पर आस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिल गई है।

जोकोविच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मैंने ब्रेक के दौरान अपने परिवारवालों के साथ शानदार क्वालिटी टाइम बिताया है और आज मैं स्पेशल छूट के साथ जा रहा हूं। वैसे जोकोविच लगातार यह बताने से इनकार कर रहे थे कि उन्होंने कोरोना वायरस का टीका लगवाया है या नहीं जबकि मेलबर्न जाने के लिये यह बताना जरूरी है। वह अगर आस्ट्रेलियाई ओपन खेलते हैं तो उनकी नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम पर होगी। वह फिलहाल रोजर फेडरर और राफेल नडाल के समान 20 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीत चुके हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement