Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के महिला पुरुष सिंगल्स फाइनल हुए तय, इन प्लेयर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के महिला पुरुष सिंगल्स फाइनल हुए तय, इन प्लेयर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

Australian Open 2025: जैनिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ सिंगल्स के खिताबी मैच के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं महिला सिंगल्स में आर्यना सबालेंका ने अपनी जगह को पक्का किया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 24, 2025 20:45 IST, Updated : Jan 24, 2025 20:45 IST
Jannik Sinner And Aryna Sabalenka
Image Source : GETTY जैनिक सिनर और आर्यना सबालेंका

वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है जिसमें उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में 20वीं वरीयता प्राप्त बेन शेल्टोन को मात देने के साथ पुरुष सिंगल्स के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। जैनिक सिनर ने तीन सेटों तक चले इस मुकाबले को 3-0 से अपने नाम किया। अब वह फाइनल मुकाबले में अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए उतरेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के महिला सिंगल्स में फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों प्लेयर्स के नाम तय हो गए हैं।

सिनर ने नहीं दिया शेल्टोन को वापसी का मौका

जैनिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में बेन शेल्टोन के खिलाफ मुकाबले में उन्हें किसी भी तरह का कोई वापसी का मौका नहीं दिया। जैनिक ने 23 साल के इटली के खिलाड़ी को 7-6 (2), 6-2, 6-2 से तीन सेटों में हराया। सिनर ने पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब को अपने नाम किया था जिसमें उन्होंने फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को मात दी थी। वहीं इस बार उनकी खिताबी मैच में भिड़ंत जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से 26 जनवरी को मेलबर्न पार्क में होगा।

महिला सिंगल्स में आर्यना सबालेंका का होगा मैडिसन कीज से मुकाबला

ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों प्लेयर्स के नाम भी तय हो गए हैं, जिसमें आर्यना सबालेंका का मुकाबला अमेरिका की मैडिसन कीज से होगा। आर्यना सबालेंका ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाउला बडोसा को मात दी थी तो वहीं मैडिसन ने इगा स्वियातेक के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया था। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

अजिंक्य रहाणे अपना कैच देख रह गए दंग, 40 की उम्र में इस खिलाड़ी ने मैदान पर दिखाई हैरतअंगेज फील्डिंग

शार्दुल ठाकुर ने ठोका वापसी का दावा, Ranji Trophy मुकाबले में खेली दमदार शतकीय पारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement