Sunday, May 12, 2024
Advertisement

नोवाक जोकोविच एटीपी कप से हटे, ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पर संदेह बढ़ा

ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी देना अनिवार्य है, मगर जोकोविच ने यह जानकार देने से इनकार कर दिया है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 29, 2021 16:37 IST
Novak Djokovic pulls out of ATP Cup, doubts on playing Australian Open- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Novak Djokovic pulls out of ATP Cup, doubts on playing Australian Open

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 2022 एटीपी कप से हटने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले के बाद पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनके खेलने पर संदेह बढ़ गया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी देना अनिवार्य है, मगर जोकोविच ने यह जानकार देने से इनकार कर दिया है। अब एटीपी कप से हटने के बाद वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है।

Ashes: इयान बेल ने चयन समिति पर खड़े किए सवाल, कही ये बात

सर्बिया के जोकोविच के सिडनी में होने वाले पुरुष टीम टूर्नामेंट से हटने की खबर उस समय आई है जब 34 साल के इस खिलाड़ी के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर अटकलें बढ़ गई है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने सार्वजनिक तौर पर यह खुलासा करने से इनकार कर दिया है कि उनका टीकाकरण हुआ है या नहीं। 

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टीकाकरण होना अनिवार्य है या फिर उन्हें विशेषज्ञों के स्वतंत्र पैनल से चिकित्सा छूट लेनी होगी। 

आयरलैंड बनाम यूएसए वनडे सीरीज कोरोनावायरस के कहर की वजह से हुई रद्द

ऑस्ट्रेलियाई ओपन मेलबर्न में 17 जनवरी से शुरू होगा और खिलाड़ियों ने आगामी हफ्ते में होने वाले अभ्यास टूर्नामेंट के लिए देश में आना शुरू कर दिया है।

एक बयान में टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि एटीपी कप में सर्बिया की टीम की अगुआई दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी दुसान लाजोविच करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement