Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

Panasonic के इस बजट स्मार्टफोन को देखा आपने? खरीदने पर मिलेगा 2,000 रुपये का कैशबैक

इस स्मार्टफोन के साथ Idea का नया कनेक्शन लेने पर यूजर को 60GB डेटा दिया जा रहा है...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 24, 2018 12:22 IST
Panasonic P101 smartphone with full screen display available at Rs 6999- India TV Hindi
Panasonic P101 smartphone with full screen display available at Rs 6999

नई दिल्ली: जापानी कंपनी Panasonic ने भारत में कई स्मार्टफोन उतारे हैं। उन्हीं स्मार्टफोन्स में से एक है Panasonic P1016,999 रुपये में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है। इस स्मार्टफोन के साथ Idea का नया कनेक्शन लेने पर यूजर को 60GB डेटा दिया जा रहा है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको 199 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। यदि आप रीचार्ज कराते हैं, तो 28 दिनों की वैधता के साथ आपको 10GB डेटा एक्सट्रा दिया जाएगा। ग्राहक इस ऑफर का फायदा 6 बार ले सकते हैं। सिर्फ यही नहीं, Panasonic P101 पर आइडिया की तरफ से 2,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Panasonic P101 में 5.45 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर के साथ 2GB RAM मौजूद है। फोन की इंटरनल मेमरी 16GB है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से और 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और LED फ्लैश से लैस है। फोन के रियर कैमरे में भी LED फ्लैश की सुविधा दी गई है और यह 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है।

Panasonic P101 के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस हैंडसेट में आपको 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एजीपीएस और एफएम रेडियो मौजूद मिलेंगे। वहीं, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और एंबियंट लाइट सेंसर जैसे फीचर्स भी इस फोन में दिए गए हैं। हालांकि फोन की बैटरी थोड़ी निराश करती है और 2500 एमएएच की है। 145 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 148.8x72x9.1 मिलीमीटर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement