Thursday, March 28, 2024
Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi का Redmi Y1 Lite, कीमत 6,999 रुपये

इस स्मार्टफोन की पहली सेल 8 नवंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी...

Vineet Kumar Singh Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: November 02, 2017 16:27 IST
Xiaomi Redmi Y1 Lite- India TV Hindi
Xiaomi Redmi Y1 Lite

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में अपनी नई सीरीज Redmi Y लॉन्च की है। इस सीरीज के अंतर्गत कंपनी ने 2 शुरुआती स्मार्टफोन्स, Xiaomi Redmi Y1 और Xiaomi Redmi Y1 Lite, को भारतीय बाजार में उतार दिया है। Xiaomi Redmi Y1 Lite की बात करें तो यह Redmi Y1 का सस्ता वर्जन है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये तय की गई है जबकि Xiaomi Redmi Y1 को 8,999 और 10,999 रुपये की कीमत में उतारा गया है। ये भारत में कंपनी के पहले ऐसे स्मार्टफोंस हैं जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड नूगा पर आधारित MiUI 9 पर रन करते है। (पढ़ें: 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ Xiaomi Redmi Y1 भारत में लॉन्च)

Xiaomi Redmi Y1 Lite को गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन Amazon India और MI.COM पर उपलब्ध होंगे। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 8 नवंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। Xiaomi Redmi Y1 Lite में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रॉटेक्शन के साथ 5.5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2GB RAM मौजूद है। Xiaomi Redmi Y1 Lite की इंटरनल मेमरी 16GB है, जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से और 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Xiaomi Redmi Y1 Lite में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 3,080mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन में 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS/GLONASS मौजूद हैं। 150 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन के डायमेंशंस 153×76.2×7.55mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement