Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. ट्रंप टैरिफ की वजह से क्या महंगे लॉन्च होंगे iPhone 17 के सभी मॉडल? नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

ट्रंप टैरिफ की वजह से क्या महंगे लॉन्च होंगे iPhone 17 के सभी मॉडल? नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

इस साल लॉन्च होने वाली आईफोन 17 सीरीज की कीमत में इजाफा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 सीरीज पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ का असर पड़ सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 18, 2025 06:32 pm IST, Updated : Aug 18, 2025 06:32 pm IST
iPhone 17 Series price- India TV Hindi
Image Source : APPLE आईफोन 17 सीरीज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही है कि इस साल लॉन्च होने वाले iPhone की कीमत में इजाफा होगा। पिछले कुछ साल से एप्पल के आईफोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो रहे हैं। पिछले तीन साल के ट्रेंड को देखा जाए तो एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज सितंबर के दूसरे सप्ताह में उतार रहा है।

iPhone 17 सीरीज की कीमत को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस साल आईफोन 17 सीरीज को पिछली सीरीज के मुकाबले 50 डॉलर यानी करीब 4,500 रुपये महंगे में लॉन्च किया जाएगा।

क्या महंगे लॉन्च होंगे iPhone 17 मॉडल?

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max को महंगे में लॉन्च किया जा सकता है। पहले भी ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिसमें कहा गया है कि iPhone 17 को 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, ये खबरें भी लीक हुई है कि इस साल एप्पल के आईफोन 256GB के शुरुआती स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होंगे। इसकी वजह से फोन की कीमत में इजाफा होना लाजमी है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के नए आईफोन की रेट पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हो सकते हैं। इसकी मुख्य वजह कंपोनेंट्स के बढ़े रेट्स और अन्य टैक्स के कारण नई आईफोन 17 सीरीज की कीमत में इजाफा हो सकता है। इस सीरीज के प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये के पार पहुंच सकती है।

ट्रंप टैरिफ का दिखेगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा नए टैरिफ लागू करने के बाद दुनियाभर की सप्लाई चेन प्रभावित होगी, जिसका असर एप्पल की नई आईफोन 17 सीरीज पर भी देखने को मिलेगा। कंपोनेंट्स महंगे होने की वजह से कंपनी अपने प्रोडक्ट की कीमत बढ़ा सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से आईफोन 17 की कीमत बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, ये इजाफा खास तौर पर प्रो मॉडल्स में देखने को मिलेगा। आईफोन 17 के बेस मॉडल में इजाफा होने की संभावना कम है।

यह भी पढ़ें -

Airtel की सर्विस हुई रिस्टोर, कॉलिंग में अभी भी आ रही दिक्कत? कर लें ये काम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement