Saturday, May 04, 2024
Advertisement

इस कंपनी ने लॉन्च किया 1 किलो का स्मार्टफोन, एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरा हफ्ता, कैमरा भी लाजबाब

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च हो गया है। इस तगड़े रग्ड स्मार्टफोन में 23,800mAh की जबरदस्त बैटरी मिलती है, जिसे एक बार चार्ज करने पर आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: April 23, 2024 15:39 IST
UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro- India TV Hindi
Image Source : FILE 1 किलो का स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह फोन जबरदस्त कैमरा और लंबी बैटरी के साथ आता है।

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro: रग्ड फोन बनाने वाले ब्रांड UNIHERTZ ने तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन का वजन 1 किलोग्राम के करीब है और इसे प्रोजेक्टर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस रग्ड स्मार्टफोन को मार्च में पेश किया गया था, जिसे अब सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro के नाम से लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में तगड़ी 23,800mAh की दमदार बैटरी मिलती है। यही नहीं, फोन का कैमरा भी जबरदस्त है। आइए, जानते हैं इस रग्ड स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...

कितनी है कीमत?

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro की कीमत 640 डॉलर यानी लगभग 53,000 रुपये है। प्रीमियम कैटेगरी वाले इस रग्ड स्मार्टफोन पर कंपनी 50 डॉलर यानी करीब 4300 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस फोन को यूजर्स प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन भारतीय यूजर्स इसे शिप करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें शिपिंग चार्ज देना पड़ सकता है।

मिलते हैं तगड़े फीचर्स

इस तगड़े रग्ड स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.79 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले फुल एचडी प्लस यानी 1080 x 2460 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की खास बात यह है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया गया है। Tank 3 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रीमियम 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 18GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

तगड़े फीचर्स वाले इस रग्ड स्मार्टफोन में 23,800mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस रग्ड फोन का वजन 969 ग्राम यानी 1 किलोग्राम के करीब है। इसमें वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग दी गई है।

फोन में एक DLP प्रोजेक्टर भी मिलता है, जिसके जरिए फोन को आप किसी व्हाइट दीवार पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के बैक में 200MP का कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। साथ ही, बैक पैनल में कैमरा मॉड्यूल के साथ LED फ्लैश लाइट भी दी है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement