Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. इन 4 नंबरों से आने वाले मैसेज बैंक अकाउंट करेंगे खाली, इनकमिंग कॉल भी करें इग्नोर, फ्रॉड से बचे रहेंगे आप

इन 4 नंबरों से आने वाले मैसेज बैंक अकाउंट करेंगे खाली, इनकमिंग कॉल भी करें इग्नोर, फ्रॉड से बचे रहेंगे आप

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है। सरकारी एजेंसियां समय-समय पर लोगों को जागरूक करते रहती हैं। I4C ने 4 ऐसे नंबरों की पहचान की है, जिसके जरिए मैसेज या कॉल करके लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 05, 2026 10:00 am IST, Updated : Jan 05, 2026 10:00 am IST
Online fraud, cyber crime- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH ऑनलाइन फ्रॉड से बचें

साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं। कई मामलों में वो सफल हो जाते हैं और लोग बड़े फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं। हाल ही में सरकार ने कुछ नंबरों से आने वाले मैसेज और कॉल्स को इग्नोर करने के लिए कहा है। इन नंबरों से आने वाले मैसेज में मेलवेयर वाले लिंक होते हैं, जो आपके फोन में छिपा हुआ वायरल इंजेक्ट कर सकते हैं। ये वायरस आपको फोन से निजी डेटा की चोरी कर सकते हैं और आपके साथ फ्रॉड को अंजाम दे सकते हैं।

डिजिटल हो रही दुनिया में हमारे सारे बैंकिंग और UPI ऐप्स स्मार्टफोन में ही रहते हैं। इन ऐप्स का एक्सेस अगर हैकर्स को मिल जाए तो बड़े फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में आपको इंटरनेशनल और VoIP नंबर से आने वाले कॉल्स और मैसेज को इग्नोर करना चाहिए। पिछले दिनों जारी एडवाजरी में सरकारी एजेंसी I4C ने 4 नंबरों के बारे में लोगों को सतर्क किया है। इन नंबरों से आने वाले कॉल्स और मैसेज आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

ये हैं 4 नंबर

+92- यह पाकिस्तान का आईएसडी कोड है। साइबर अपराधी और पाकिस्तान में बैठे क्रिमिनल्स इससे शुरू होने वाले नंबर का इस्तेमाल करके आपको वॉट्सऐप या अन्य मैसेजिंग ऐप पर मैसेज भेज सकते हैं। इन मैसेज में छिपा हुआ लिंक हो सकता है, जो आपके फोन का एक्सेस ले सकता है।

+855- यह एक VoIP यानी वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल नंबर है, जिसे आम भाषा में इंटरनेट से जेनरेट किया गया वर्चुअल नंबर भी कहा जाता है। इस नंबर को ट्रैक करना आसान नहीं होता है, जिसकी वजह से हैकर इसका इस्तेमाल लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए करते हैं।

+86- इससे भी शुरू होने वाला नंबर एक VoIP नंबर होता है, जिसे फ्रॉड के लिए यूज किया जाता है।

+880- I4C के मुताबिक, यह भी एक इंटरनेट से जेनरेट किया गया वर्चुअल नंबर है, जिसका इस्तेामल साइबर अपराधी फ्रॉड के लिए करते हैं।

आम तौर पर इंटरनेशनल नंबर का इस्तेमाल फ्रॉड के लिए किया जाता है। ऐसे नंबर भारत में ट्रैक नहीं किए जा सकते हैं। इनके लिए हैकर्स VPN यानी वर्चुअल नेटवर्क का सहारा लेते हैं, जिसे ट्रैक करना काफी मुश्किल होता है। अगर, आपके पास भी ऐसे किसी नंबर से कॉल या मैसेज आए तो उसे इग्नोर करें और दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल या ऐप पर रिपोर्ट करें। इसके अलावा आप साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी इसे रिपोर्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

CES 2026 में पेश हुआ दुनिया का सबसे छोटा स्मार्ट लैब, अपने खाने को कर पाएंगे टेस्ट, भारी-भरकम मेडिकल बिल से छुटकारा

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई साल की पहली बिग बचत सेल, 5999 रुपये में मिल रहा स्मार्टफोन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement