
मेडचल: तेलंगाना के मेडचल जिले के पोचारम में बीजेपी सांसद ईटेला राजेंद्र ने एक शख्स को सबसे सामने थप्पड़ जड़ दिया। सांसद द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी इस शख्स की पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सांसद एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बीजेपी सांसद ईटेला राजेंद्र ने लोगों की जमीन कब्जा कर दलाली कर रहे एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा है। उनके साथ मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी उसकी पिटाई की। स्थानीय लोगों ने सांसद को अपनी आपबीती सुनाते हुए उनसे शिकायत की थी।
कौन हैं ईटेला राजेंद्र?
ईटेला राजेंद्र बीजेपी के सीनियर नेताओं में से एक हैं। वह साल 2003 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) में शामिल हुए थे लेकिन 2021 से बीजेपी के साथ हैं। ईटेला राजेंद्र ने छात्र राजनीति भी कर चुके हैं। साल 2004 में वह पहली बार विधायक चुने गए थे। लेकिन जब 2014 में तेलंगाना नया राज्य बना तो उन्हें यहां का पहला वित्त मंत्री बनाया गया। साल 2018 तक वह इस पद पर रहे और जब अगली सरकार आई तो उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया।
हालांकि बाद में उन पर कुछ आरोप लगे और उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने टीआरएस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें मल्काजगिरि सीट से उम्मीदवार बनाया और वह यहां से जीत गए।
हालांकि इस तरह बीजेपी सांसद का एक शख्स की पिटाई करना चर्चा का विषय बना हुआ है। शख्स को सिर्फ सांसद ने ही नहीं पीटा बल्कि सांसद के साथ मौजूद बीजेपी समर्थकों ने भी शख्स की जमकर पिटाई की। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के ऊपर लात-घूसों की बरसात हो रही है और बीजेपी सांसद भी गुस्से में नजर आ रहे हैं।