Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद: खेलते-खेलते नाले में जा गिरा मासूम, बाहर निकाला तब तक हो गई मौत; लापरवाही का आरोप

गाजियाबाद: खेलते-खेलते नाले में जा गिरा मासूम, बाहर निकाला तब तक हो गई मौत; लापरवाही का आरोप

गाजियाबाद में एक बच्चे की ड्रेन में गिरने से मौत हो गई। बच्चा खेलते खेलते खुले नाले में जा गिरा। वहीं परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 23, 2026 02:45 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 02:45 pm IST
खुले नाले में गिरने से बच्चे की मौत। - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE खुले नाले में गिरने से बच्चे की मौत।

गाजियाबाद: नोएडा के बाद अब गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां माजरा झुंडपुरा में 11 वर्षीय एक मासूम की नाले में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह लगभग ढाई फुट गहरे और चौड़े खुले नाले में गिर गया। बच्चे को जबतक बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने नालों को न ढकने का आरोप अधिकारियों पर लगाया। बता दें कि यह घटना नोएडा में हाल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के कुछ दिनों बाद हुई है। घने कोहरे के बीच नोएडा के सेक्टर-150 में मेहता की कार पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गई थी। 

खुले नाले में जा गिरा बच्चा

दरअसल, गाजियाबाद की यह घटना बुधवार शाम मसूरी पुलिस थाना क्षेत्र के माजरा झुंडपुरा गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, आहिल अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर खेल रहा था तभी वह गलती से खुले नाले में गिर गया। उसने बताया कि परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने उसे बाहर निकाला और गर्म पानी से साफ करने के बाद, बेहोशी की हालत में हापुड़ के पिलखुवा कस्बे के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिलखुवा पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंप दिया। गुरुवार को गांव में मातम के बीच आहिल का अंतिम संस्कार किया गया।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

वहीं अपर पुलिस उपायुक्त (मसूरी) लिपि नगायच ने बताया कि स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना तुरंत नहीं दी गई थी। गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे अक्सर उस इलाके में खेलने के लिए जाते हैं, इसके बावजूद नाला न तो ढका गया और न ही उसके चारों ओर दीवारी बनाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि आठ जनवरी को मोमिन कॉलोनी में एक पांच महीने के बच्चे की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछली घटना के बावजूद नगर निगम ने कोई सुधार नहीं किया और उन्होंने इस मुद्दे को जिलाधिकारी के समक्ष उठाने की बात कही।

यह भी पढ़ें-

प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया, हत्या कर पेट फाड़ा और प्राइवेट पार्ट काटकर पौधे से लटका लिया; अब 4 दोषियों को हुई उम्रकैद

नोएडा: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, युवती की मौत, 2 घायल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement