Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- नेता विपक्ष के साथ कोई आने को तैयार नहीं, ना जानें कब धोखा दे दें
Live now

सीएम योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- नेता विपक्ष के साथ कोई आने को तैयार नहीं, ना जानें कब धोखा दे दें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय विधानसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि 2017 में बजट पेश किया तब भी भगवान राम को साक्षी मानकर बजट पेश किया था, आज जब बजट पेश कर रहे हैं तब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार है।

Written By: Amar Deep
Published : Feb 10, 2024 15:54 IST, Updated : Feb 11, 2024 6:26 IST
यूपी विधानसभा में बोल रहे CM योगी।- India TV Hindi
Image Source : PTI यूपी विधानसभा में बोल रहे CM योगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय विधानसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव, एमएस स्वामीनाथन, कर्पूरी ठाकुर और लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के केंद्र के फैसले का स्वागत भी किया। सीएम योगी ने कहा कि 2017 में बजट पेश किया तब भी भगवान राम को साक्षी मानकर बजट पेश किया था, आज जब बजट पेश कर रहे हैं तब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार है। ये वजट भी भगवान राम को ही समर्पित है। अमृतकाल के पहले बजट में राम राज्य की अवधारणा को साकार करने का कार्य किया गया है। 

पहली बार पेश किया गया इतना बड़ा बजट

विपक्ष को बजट के आकार से हो सकता है कि परेशानी होगी। क्योंकि देश में पहली बार 7 लाख 36 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है। पिछले साल की तुलना में सात फीसदी की वृद्धि के साथ ये बजट पेश किया गया है। यूपी की शिक्षा, स्वास्थ्य और टेक्नोलॉजी को कैसे मजबूत कर सकें, आम लोगों के जीवन स्तर को उठाने के संकल्प के साथ ये बजट पेश किया गया है। यूपी की जीडीपी 2016-17 की तुलना में पिछले सात वर्ष के दौरान हमारी सरकार जीडीपी को दोगुना करने में सफल रही है।  2017 तक यूपी की कुल जीडीपी 12 और 13 लाख तक ही थी। जितना काम करने के लिए 70 साल लग गए, उतना हमने सात साल में ही दोगुना कर दिया। 2017 में छवीं अर्थव्यवस्था थे, लेकिन आज उत्तर प्रदेश देश में नंबर दो की अर्थव्यवस्था है।

आज बीमारु नहीं सरप्लस स्टेट है यूपी

उत्तर प्रदेश को हमने बीमारु राज्य से उबारा, आज हम सरप्लस स्टेट हैं। जनता पर हमने कोई अतिरिक्त बोझ नहीं बढ़ाया। देश में सबसे कम डीजल-पेट्रोल की दर उत्तर प्रदेश में है। इसके पीछे रामराज्य की ही अवधारणा है। हम ऐसा करने में इसलिए सफल हुए क्योंकि हमने राजस्व की लीकेज को रोका। डिजिटल लेन-देन ने बेहतर प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक पर है। यूपी में आज आधे से अधिक लेनदेन यूपीआई के माध्यम से हो रहा है। डीबीटी के माध्यम से हर लाभार्थी को पैसा सीधे खाते में पहुंचाया जा रहा है। निवेश के लिए ऋण और बुनियादी ढाचा प्रदान करने के मामले में यानी बैंकिंग के मामले में आज उत्तर प्रदेश एक अग्रणी राज्य बना। आईटीआर भरने में यूपी देश में दूसरे स्थान पर है। ये दिखाता है कि प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि हुई है। यूपी में निवेश का जो बेहतर परिणाम बना है ये उसी का परिणाम है। उत्तर प्रदेश में इसकी क्षमता थी, युवा में इतनी आकांक्षा दी, लेकिन इसका विजन नहीं था, कर्महीनता की स्थिति थी, नीतिगत जड़ता थी और प्राथमिकता में किसान और विकास, महिलाएं, गरीब नहीं था, जबकि उनकी अपनी प्राथमिकताएं थीं। 

यूपी हर फील्ड में बन रहा नंबर वन

इतने बड़े बजट को पेश करने के साथ ही ये तय किया गया है कि हम राजकोषिय अनुशासन का पालन करते हुए अग्रसर हो सकते हैं। प्रदेश में अलग-अलग सेक्टर के लिए बजट की व्यवस्था की है। अमृतकाल में हम दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने और इससे भी लोगों को आपत्ति है। हमने उस ब्रिटेन को भी पछाड़ दिया जिसने हम पर वर्षों तक राज किया। यूपी हर फील्ड में नंबर एक बने उसमें भी उन्हें आपत्ति है। अखिलेश यादव द्वारा अयोध्या का निमंत्रण ठुकराए जाने पर कहा कि अयोध्या आप जाना नहीं चाहते, ब्रिटेन जाते रहते हैं, टिकट कौन बुक कराता है ये भी आपको पता है। मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थवस्था बनने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 

‘जो छोटे-छोटे दल BJP में गए, वे...’, शिवपाल के बयान पर राजभर का करारा पलटवार

आगरा: डीएम ने मीटिंग में BDO को मारा पेपरवेट तो बीडीओ ने चलाया जूता! सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा मामला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement