Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करना होगा और भी मजेदार, क्रूज-हाउसबोट की भी होगी सुविधा

अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करना होगा और भी मजेदार, क्रूज-हाउसबोट की भी होगी सुविधा

अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करना और भी मजेदार होगा। पर्यटकों के लिए क्रूज और हाउसबोट की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Edited By: Kajal Kumari
Published : Jul 08, 2023 11:50 pm IST, Updated : Jul 08, 2023 11:50 pm IST
ayodhya ram mandir- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अयोध्या राम मंदिर

लखनऊ: जैसे ही मानसून का मौसम खत्म होगा, अयोध्या में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए सरयू नदी पर क्रूज और हाउसबोट की सुविधा होगी। शनिवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन से कुछ महीने पहले, एक क्रूज नाव अक्टूबर में परिचालन शुरू कर देगी, जबकि दो अन्य और एक हाउसबोट सेवा जनवरी में शुरू होगी।

कनक क्रूज और पुष्पक हाउसबोट हो रही तैयार

मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होने की संभावना है। सरकारी बयान में कहा गया है कि 'कनक' नाम की क्रूज नौकाओं में से एक और हाउसबोट 'पुष्पक' बनाई जा रही हैं और समय पर तैयार हो जाएंगी ताकि कई पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को मौका मिल सके। नदी और क्रूज नौकाओं के बीच से शानदार अयोध्या 'दीपोत्सव' देखें। बयान में कहा गया है कि हाउसबोट विश्व पर्यटन सर्किट के रूप में अयोध्या की स्थापना को और बढ़ावा देगा।

अयोध्या क्रूज लाइन्स के अलावा अलकनंदा क्रूज लाइन्स भी अयोध्या में सरयू पर संचालन की तैयारी कर रही है. वाराणसी में गंगा में अलकनंदा क्रूज लाइन्स पहले से ही चल रही है। बयान में कहा गया है कि अलकनंदा क्रूज बोट का निर्माण अयोध्या में ही किया जा रहा है।

सरयू में क्रूज बोट वाराणसी से अलग होगी

अलकनंदा के निदेशक विकास मालवीय के हवाले से बयान में कहा गया है कि सरयू में क्रूज बोट वाराणसी में गंगा से अलग होगी। अयोध्या में डबल डेकर लक्जरी क्रूज में वाराणसी की तुलना में अधिक उन्नत तकनीक होगी। इसे अयोध्या के गुप्तार घाट पर एक ढके हुए शेड के नीचे बनाया जा रहा है। इसे 11 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और यह 25 मीटर लंबा और 8.3 मीटर चौड़ा होगा। साथ ही, यह सौर ऊर्जा से संचालित होगा ताकि नदी में कोई प्रदूषण न हो। क्रूज के पहले डेक में 100 पर्यटक बैठेंगे, जबकि दूसरे डेक को खाली खड़े डेक के रूप में रखा जाएगा, जहां से पर्यटक और तीर्थयात्री बेहतर दृश्य का आनंद ले सकेंगे।

कनक क्रूज़ बोट केरल के कोच्चि में बनाई जा रही है और एक बार चालू होने के बाद, यह गुप्तार घाट और नया घाट के बीच 10 किमी की दूरी पर आएगी और जाएगी। बयान में कहा गया है कि इसमें सेल्फी पॉइंट और रामायण-आधारित ऑडियो-वीडियो सामग्री दिखाने के लिए डिजिटल गैलरी होंगी, यह वातानुकूलित होगा और मेहमानों को विभिन्न व्यंजन परोसेगा।

बयान में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार अयोध्या को एक सांस्कृतिक शहर बनाने के लिए 32,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं पर काम कर रही हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement