Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दहेज हत्या की ‘मृतका’ मिली जिंदा, प्रेमी संग पत्नी बन गुजार रही थी दाम्पत्य जीवन, पति और सास-ससुर समेत 6 को फंसाया

दहेज हत्या की ‘मृतका’ मिली जिंदा, प्रेमी संग पत्नी बन गुजार रही थी दाम्पत्य जीवन, पति और सास-ससुर समेत 6 को फंसाया

दहेज हत्या का केस पूरी तरह झूठा निकला है। पति राजेंद्र, सास कमली देवी समेत छह ससुरालियों पर दर्ज दहेज हत्या और शव गायब करने का मुकदमा पुलिस जांच में झूठा पाया गया है। पुलिस की टीम आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 08, 2025 08:45 pm IST, Updated : Nov 08, 2025 09:19 pm IST
झूठा निकला दहेज हत्या केस- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT झूठा निकला दहेज हत्या केस

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज हत्या की ‘मृतका’ बताई गई विवाहिता पुलिस को जिंदा मिली है। पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर से उसके प्रेमी के साथ बरामद किया। विवाहिता अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर मजे से रह रही थी, जबकि ससुराल पक्ष के 6 लोगों पर दहेज हत्या और शव गायब करने का गंभीर मुकदमा दर्ज था, गाजीपुर पुलिस की जांच में पूरा मामला झूठा निकला है।

2023 में हुई थी शादी

ये मामला गाजीपुर सादात थाना क्षेत्र के बरहपार भोजूराय गांव का है। जहां राजवंती देवी ने अपनी बेटी रुचि की शादी साल 2023 में राजेंद्र यादव, निवासी हथौड़ा थाना खानपुर गाजीपुर से की थी। बीते 3 अक्टूबर को राजवंती देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई और शव गायब कर दिया गया। इस शिकायत पर पुलिस ने पति राजेंद्र, सास कमली देवी समेत 6 ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या, शव गायब करने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रेमी गजेन्द्र यादव के साथ रह रही थी रुचि

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सैदपुर रामकृष्ण तिवारी ने जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें पता चला कि रुचि जिंदा है और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपने प्रेमी गजेन्द्र यादव के साथ रह रही है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर विवाहिता को कल दिनांक 7 अक्टूबर को बरामद किया और गाजीपुर लेकर आई। पूछताछ में रुचि ने बताया कि उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई गई थी। वह कक्षा 10वीं से ही रेवई गांव निवासी गजेन्द्र से प्रेम करती थी और मौका मिलते ही उसके साथ भागकर दूसरी शादी कर ली।

दहेज हत्या का आरोप पूरी तरह मनगढ़त

सीओ सैदपुर रामकृष्ण तिवारी ने कहा, 'पुलिस जांच में दहेज हत्या का आरोप पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत पाया गया है। विवाहिता को ग्वालियर से जिंदा बरामद किया गया है। फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

हमेशा झगड़ा करती थी पत्नी, पहले पति का दावा

रुचि के पहले पति राजेंद्र राम ने कहा, 'हम लोग निर्दोष हैं, हमें झूठे केस में फंसाया गया। जून 2023 में हमारी शादी हुई थी, लेकिन पत्नी हमारे साथ कभी नहीं रही, हमेशा झगड़ा करती थी, उसके घर वाले सब जानते थे कि वो किसी और से प्रेम करती है, लेकिन जानबूझकर हमें फंसा दिए। जब हम इसी जून में विदाई कराने गए, तो उनके घर वालों द्वारा बताया गया कि वह वहां नहीं है। हमने उनके गांव के थाना सादात के पास भीमापार चौकी में शिकायत की थी पर उल्टा हमारे ऊपर मेरी सास राजवंती देवी और ससुराल पक्ष द्वारा झूठा दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। लेकिन अब जब पुलिस ने सच्चाई उजागर की है, हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे जिन्होंने हमें झूठे केस में फंसाया।'

बहू का कहीं और था चक्कर

राजेंद्र की मां कमली देवी ने कहा, 'बहू रुचि का कहीं और चक्कर था। शादी के बाद से ही घर में झगड़ा करती थी और मायके चली जाती थी। झूठा केस लगाकर हमें बहुत परेशान किया गया। पुलिस ने सच सामने लाकर अच्छा काम किया। अब हम पुलिस में शिकायत करेंगे कि जिन्होंने हम पर फर्जी केस कराया, उन पर सख्त कार्रवाई हो और जो गहना-पैसा हमारा लिया गया है, वह हमें वापस दिलाया जाए।'

कोर्ट के सामने पेश  की गई महिला

फिलहाल पुलिस ने विवाहिता को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है। अधिकारियों के अनुसार, फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ अब दंडात्मक कार्रवाई की तैयारी चल रही है। अब देखना है मृतका के जिंदा मिल जाने के बाद पुलिस झूठे आरोपियों पर क्या कार्यवाही करती है।

रिपोर्ट- शशि कान्त तिवारी 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement