Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कुशीनगर में भयानक हादसा, सोते समय घर में लगी आग, एक महिला और 5 बच्चे जिंदा जले; राख में बदल गई लाशें

कुशीनगर में भयानक हादसा, सोते समय घर में लगी आग, एक महिला और 5 बच्चे जिंदा जले; राख में बदल गई लाशें

कुशीनगर में आधी रात को पूरा परिवार घर में गहरी नींद में सो रहा था, उसी समय रहस्यमय तरीके से घर में आग लग गई। इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि परिवार बाहर निकल नहीं सका। घटना के समय घर के अंदर एक महिला और 5 बच्चे थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 15, 2023 08:38 am IST, Updated : Jun 15, 2023 08:38 am IST
kushinagar house fire- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कुशीनगर में रहस्यमय स्थितियों में एक घर में आग लगने से परिवार के 6 लोग जिंदा जले (प्रतिकात्मक तस्वीर)

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर जिले में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रहस्यमय स्थितियों में एक घर में आग लग गई जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग जलकर खाक हो गए। मरने वालों में एक महिला और 5 बच्चे शामिल हैं। आधी रात को हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।  पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया है। घर में आग कैसे लगी, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

घटना कुशीनगर जिले के रामकोला थाने के उर्दहा बापू नगर की है। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ। पूरा परिवार घर में सो रहा था, उसी समय रहस्यमय तरीके से घर में आग लग गई। इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि परिवार बाहर निकल नहीं सका। आग से घिरी 38 वर्षीय संगीता, उसके बच्चे 10 वर्षीय अंकित, 9 वर्षीय लक्ष्मीना, 3 वर्षीय रीता, 2 वर्षीय गीता और एक वर्षीय बाबू की जलकर मौत हो गई।

kushinagar

Image Source : INDIA TV
हादसे के बाद इलाके में पसरा मातम

आनन-फानन में लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के बाद घर के अंदर जांच-पड़ताल की तो टीम को वहां पर छह शव जली अवस्था में मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक आग अज्ञात कारणों से लगी है। आपसी रंजिश में आग लगाने की बात सामने नहीं आई है। परिवार ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है।

(कुशीनगर से उदय सिंह की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement