Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के मेरठ में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट, पथराव और गोलीबारी हुई

यूपी के मेरठ में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट, पथराव और गोलीबारी हुई

मेरठ में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। रास्ते को लेकर विवाद के बाद बीच सड़क पर पथराव, मारपीट और फायरिंग हुई है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 19, 2025 01:05 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 06:35 pm IST
uttar pradesh meerut violence two communities- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV यूपी के मेरठ में सांपदायिक तनाव।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बार फिर से शहर का माहौल खराब करने की साज़िश शुरु हो गई है। मेरठ के लोहियानगर में रास्ते के मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। मामला मारपीट, पथराव से होता हुआ गोलीबारी तक पहुंच गया है। मामला सामने आने के बाद से इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आइए जानते हैं इस पूरे विवाद के बारे में।

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, ये पूरी घटना लोहियानगर इलाके के जलालपुर गांव की है। कल दोपहर आसिफ और मोहित के बीच रास्ते को लेकर कहासुनी हुई थी। मोहित के घर के सामने से आसिफ गाड़ी लेकर जा रहा था। इसी दौरान आसिफ और मोहित के बीच रास्ते से ठेला हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय मामला समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया लेकिन रात में आरिफ अपने साथियों के साथ वापस लौटा। आसिफ और उसके साथियों ने मोहित और दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया।

आसिफ अपने साथियों के साथ पूरी तैयारी करके आया था। हमलावर धारधार हथियार और तमंचे से लैस थे। बताया जा रहा है कि आसिफ की तरफ से यहां करीब 12 राउंड फायरिंग की गई है। आरोपी आसिफ और उसके साथियों के सिर पर खून सवार था। बताया जा रहा है कि आसिफ ने मोहित की तरफ निशाना साधकर गोली चलाई थी लेकिन गोली उसके पास खड़े मंगल के पैर पर लगी। मारपीट में एक शख्स का पैर फ्रैक्चर हुआ है जबकि मोहित के सिर पर चोट लगी है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने अब तक क्या एक्शन लिया?

मेरठ में बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है। जलालपुर गोलीकांड के मेन आरोपी आसिफ और उसके 6 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। वहीं, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।

रिपोर्ट- हिमा अग्रवाल

ये भी पढ़ें- बिजनौर: गुलदार ने 14 दिन में 3 बच्चों समेत 4 लोगों को बनाया निवाला, 3 साल से डर के साये में जी रहे ग्रामीण


गाजियाबाद में तेज रफ्तार थार ने रोड पर पैदल जा रही महिला को मारी जोरदार टक्कर, वीडियो वायरल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement