Coffee Par Kurukshetra : क्या मोदी के साथ ही मुसलमानों का फायदा है ?
Published : Apr 15, 2025 07:16 pm IST, Updated : Apr 15, 2025 11:38 pm IST
Coffee Par Kurukshetra : क्या मोदी के साथ ही मुसलमानों का फायदा है ?
नरेंद्र मोदी, कट्टर मौलानाओं के खिलाफ एक निर्णायक जंग लड़ रहे हैं। ये मसला वोट का नहीं है. ये मसला धर्म का भी नहीं है. ये मसला राजधर्म का है. आप किसी भी चुनाव का Data उठा लीजिए, हर Data से एक बात तो साबित होती है कि मुसलमान मोदी को वोट नहीं देता.