Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : गोंडा की महिला मतदाता किसे करेगी वोट?
Updated on: February 11, 2022 13:42 IST

UP Election 2022 : गोंडा की महिला मतदाता किसे करेगी वोट?

Uttar Pradesh Election की रणभेरी बज चुकी है. सियासी दल वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुट चुके हैं. Gonda Assembly Seat पर कभी Congress का बोलबाला हुआ करता था. लेकिन साल दर साल इस सीट पर कांग्रेस की पकड़ कमजोर पड़ती गई. 2017 के Assembly Election में BJP के Prateek Bhushan Singh इस सीट से विजयी हुए. उन्होंने BSP के Mohd Jalil Khan को हराकर इस सीट पर कब्जा किया था. पिछले चुनाव में सपा यहां तीसरे नंबर की पार्टी रही थी. लेकिन बीते पांच सालों में प्रदेश में सियासी समीकरण बदल चुके हैं. इन बनते-बिगड़ते चुनावी गणित में किस दल का उम्मीदवार गोंडा सीट पर जीत हासिल करेगा. इसका फैसला 10 मार्च को ही होगा. क्षेत्र की जनता 27 फरवरी को मतदान के जरिए उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी. सभी दलों ने यहां जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गोंडा की जनता इस बार किन मुद्दों को लेकर मतदान केंद्र जाकर वोटिंग करेगी? गोंडा में बीते पांच सालों में कितना विकास हुआ इस तमाम सवालों के जवाब ढूंढने के लिए इंडिया टीवी' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम गोंडा विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Advertisement