Published : Nov 09, 2023 12:39 pm IST, Updated : Nov 09, 2023 01:47 pm IST
ICC World Cup: Team India के तेज गेंदबाज Shami के सब्र बांध टूटा, बोले- शर्म करो यार
Mohammed Shami ने Hasan Raza के विवादित बयान के वायरल होने के बाद अपने इंस्टग्राम पर एक स्टोरी लगाते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है। शमी अपने स्टोरी में लिखा कि "शर्म करो यार गेम पर फोकस करो ना कि फालतू बकवास पर, कभी तो दूसरों की सक्सेस को एंजॉय करो।