Sunday, December 03, 2023

ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए, शख्स ने जुगाड़ लगाकर डब्बे को बनाया सॉकेट बोर्ड, लोगों ने किए मजेदार कमेंट

आजकल सोशल मीडिया पर एक फोटो ने लोगों का ध्यान अपनी खींचा हुआ है। दरअसल एक शख्स ने जुगाड़ लगाकर एक डब्बे को सॉकेट बोर्ड बना दिया है।

Adarsh Pandey Written By: Adarsh Pandey
Published on: September 29, 2023 19:14 IST
वाह क्या जुगाड़ है- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM वाह क्या जुगाड़ है

जुगाड़ शब्द तो आपने सुना ही होगा। और किसी को इस शब्द के बारे में पता हो या ना हो, मगर दिल्ली वाले इस शब्द से बहुत ही अच्छे से वाकिफ होंगे। जब भी कोई काम करना हो जो सीधे तौर पर नहीं हो सकता है, तो सब यही कहते हैं कि कुछ जुगाड़ लगाना पड़ेगा। इसका मतलब हम सभी के खुन में जुगाड़ बैठा हुआ है। जुगाड़ के मामले में हमारा कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने जबरदस्त जुगाड़ बैठाया है।

डब्बे को बना दिया सॉकेट बोर्ड

डब्बा किस लिए उपयोग किया जाता है। उसमें कुछ सामान या पानी जैसा लिक्विड रखा जाता है। मगर सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। एक शख्स ने अपना दिमाग चलाकर उसे एक सॉकेट बोर्ड का रूप दे दिया है। वायरल पोस्ट में आप देख सकते हैं कि एक डब्बे में कई सारे स्विच और प्लग लगाए गए हैं। इस डब्बे के ऊपर यानी ढक्कन वाले इलाके को देखेंगे तो आपको दिखेगा कि इस आदमी ने वहां से एक तार को जोड़कर डब्बे के अंदर करंट भी पहुंचाया है जिस वजह से यह सॉकेट बोर्ड काम कर रहा है। और इस बात की पुष्टि उसमें लगी लाल बत्ती दे रही है।

लोगों ने कही ये बात

इस देसी जुगाड़ को देखने के बाद हर कोई हैरान है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm ने शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'वाह क्या सीन है।' इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने अपनी बात भी रखी है। एक बंदे ने लिखा- यह जुगाड़ किसी के हाथ नहीं लगेगा। तो वहीं एक दूसरे बंदे ने ताना मारते हुए लिखा कि इसके अंदर पानी भी भर लो।

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-

महिला के साथ छेड़खानी करना पड़ा भारी, अगले ही पल में उसने शख्स को तीनों लोक के दर्शन करा दिए, वीडियो वायरल

पाकिस्तान का लाइव डिबेट शो अचानक बन गया दंगल का अखाड़ा, इमरान खान को लेकर भिड़े दो नेता, वीडियो वायरल

 

India TV पर देखें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव के सबसे तेज परिणाम। विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम से संबंधित सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।